अजित पवार को क्लीन चिट? एसीबी ने कहा, जिन केसो को बंद किया गया उनका डिप्टी सीएम से कोई संबंध नहीं

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मचे घमासान के बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ। लेटर के साथ दावा किया गया कि सिंचाई घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अजित पवार को क्लीन चिट दे दी है। लेकिन ACB ने बताया कि जिन केसों को आज बंद किया गया है उन केसों का महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से कोई संबंध नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 12:08 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:32 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मचे घमासान के बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ। लेटर के साथ दावा किया गया कि सिंचाई घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अजित पवार को क्लीन चिट दे दी है। लेकिन फिर कुछ देर बाद ही महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी परमबीर सिंह ने बताया, "जिन केसों को आज बंद किया गया है उन केसों का महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम से कोई संबंध नहीं है।"

यह लेटर वायरल हुआ

Latest Videos

 

70 हजार करोड़ रुपए का सिंचाई घोटाला

अजित पवार से जुड़ी जिस मामले की बात हुई, वह 70 हजार करोड़ रुपए का सिंचाई घोटाला है। यह घोटाला विदर्भ क्षेत्र में हुआ था और महाराष्ट्र का एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) इसकी जांच कर रहा था। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बंद किए गए इन 9 मामलों में अजित पवार आरोपी थे या नहीं। 

कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने क्लिन चिट देने की खबर पर तुरन्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, एक नाजायज सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो को सब मुकदमे बंद करने का आदेश दिया गया। खाएंगे और खिलाएंगे भी, क्योंकि ये ईमानदारी के लिए जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है। मोदी है तो मुमकिन है।   

- उन्होंने कहा, "भाजपा-अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र के प्रजातंत्र चीरहरण अध्याय की असलियत उजागर हो गई है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव