DSP देविंदर को मंत्रालय में संपर्क बनाने का था जिम्मा, फोन में हैंडलर्स के नंबर पाक भाई के नाम से थे सेव

जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को उसके पाकिस्तानी आकाओं ने विदेश मंत्रालय में संपर्क बनाने का काम सौंपा था। पाकिस्तानी हैंडलर उससे जासूसी कराना चाहते थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी चार्जशीट में बताया कि देविंदर सिंह पाकिस्तानी हैंडलर्स से लंबे वक्त से संपर्क में था।

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को उसके पाकिस्तानी आकाओं ने विदेश मंत्रालय में संपर्क बनाने का काम सौंपा था। पाकिस्तानी हैंडलर उससे जासूसी कराना चाहते थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी चार्जशीट में बताया कि देविंदर सिंह पाकिस्तानी हैंडलर्स से लंबे वक्त से संपर्क में था। इतना ही नहीं उसने पाकिस्तानी हैंडलर्स के नंबर पाक भाई के नाम से सेव कर रखे थे। 

देविंदर आतंकियों को ठिकाना मुहैया करवाया था। इसका एनआईए ने चार्जशीट में ग्राफिकल ब्योरा पेश किया। साथ ही एजेंसी ने बताया कि देविंदर को कई काम मिले थे। वह सेनाओं की तैनाती और घाटी में वीआईपी लोगों के मूवमेंट की सूचना भी देता था। 
 
भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का मिला था काम
देविंदर को आतंकियों की मदद से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का काम भी सौंपा गया था। वह पाकिस्तानी हैंडलर्स को हर वह मदद दे रहा था, ताकि भारत में हिज्बुल मुजाहिदीन की आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन मिले। इतना ही नहीं देविंदर सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों से जुड़ा था। 

Latest Videos

आतंकियों के साथ हुआ था गिरफ्तार
देविंदर को 13 जनवरी को कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर एक कार में गिरफ्तार किया गया था। वह हिज्बुल कमांडर सईद नवीद, एक दूसरे आतंकी रफी रैदर और हिज्बुल के एक भूमिगत कार्यकर्ता इरफान मीर को लेकर जम्मू जा रहा था। डीएसपी देवेंद्र सिंह का काम चंडीगढ़ और दिल्ली में इन आतंकियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करना था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए