DSP देविंदर को मंत्रालय में संपर्क बनाने का था जिम्मा, फोन में हैंडलर्स के नंबर पाक भाई के नाम से थे सेव

जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को उसके पाकिस्तानी आकाओं ने विदेश मंत्रालय में संपर्क बनाने का काम सौंपा था। पाकिस्तानी हैंडलर उससे जासूसी कराना चाहते थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी चार्जशीट में बताया कि देविंदर सिंह पाकिस्तानी हैंडलर्स से लंबे वक्त से संपर्क में था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 3:31 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को उसके पाकिस्तानी आकाओं ने विदेश मंत्रालय में संपर्क बनाने का काम सौंपा था। पाकिस्तानी हैंडलर उससे जासूसी कराना चाहते थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी चार्जशीट में बताया कि देविंदर सिंह पाकिस्तानी हैंडलर्स से लंबे वक्त से संपर्क में था। इतना ही नहीं उसने पाकिस्तानी हैंडलर्स के नंबर पाक भाई के नाम से सेव कर रखे थे। 

देविंदर आतंकियों को ठिकाना मुहैया करवाया था। इसका एनआईए ने चार्जशीट में ग्राफिकल ब्योरा पेश किया। साथ ही एजेंसी ने बताया कि देविंदर को कई काम मिले थे। वह सेनाओं की तैनाती और घाटी में वीआईपी लोगों के मूवमेंट की सूचना भी देता था। 
 
भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का मिला था काम
देविंदर को आतंकियों की मदद से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का काम भी सौंपा गया था। वह पाकिस्तानी हैंडलर्स को हर वह मदद दे रहा था, ताकि भारत में हिज्बुल मुजाहिदीन की आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन मिले। इतना ही नहीं देविंदर सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों से जुड़ा था। 

Latest Videos

आतंकियों के साथ हुआ था गिरफ्तार
देविंदर को 13 जनवरी को कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर एक कार में गिरफ्तार किया गया था। वह हिज्बुल कमांडर सईद नवीद, एक दूसरे आतंकी रफी रैदर और हिज्बुल के एक भूमिगत कार्यकर्ता इरफान मीर को लेकर जम्मू जा रहा था। डीएसपी देवेंद्र सिंह का काम चंडीगढ़ और दिल्ली में इन आतंकियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करना था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts