पुलवामा केस : NIA ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की, खोला पाकिस्तान की आतंकी साजिशों का चिट्ठा

Published : Aug 25, 2020, 03:55 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 04:42 PM IST
पुलवामा केस : NIA ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की, खोला पाकिस्तान की आतंकी साजिशों का चिट्ठा

सार

एनआईए ने पुलवामा आतंकी हमले की चार्जशीट दायर कर दी है। 13500 पन्नों की चार्जशीट में 13 आरोपी बनाए गए हैं। इनमें जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है। आत्मघाती हमले में जो आतंकी मारा गया, उसका नाम आदिल डार था। 

नई दिल्ली. एनआईए ने पुलवामा आतंकी हमले की चार्जशीट दायर कर दी है। 13500 पन्नों की चार्जशीट में 13 आरोपी बनाए गए हैं। इनमें जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है। आत्मघाती हमले में जो आतंकी मारा गया, उसका नाम आदिल डार था। 

14 फरवरी 2019 को हुआ था हमला

14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ काफिले से टकरा गई। धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। एनआईए तब से ही इस मामले की जांच कर रही थी। अब एनआईए ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है।

हमले में इस्तेमाल कार

- पुलवामा हमले में पहला आरोपी जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर है। मसूद के अलावा उनके भाई अब्दुल राउफ और मौलाना अम्मार को भी आरोपी बनाया गया है। मौलाना अम्मार बालाकोट में जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग देता है। 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi ने देखा अनंत अंबानी का Vantara, 4 दिन के टूर में फुटबॉलर ने क्या-क्या किया...
डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा