रेल हादसे और बम की धमकियां, अब हर राज से पर्दा उठाएगी NIA

देश में हाल ही में हुई रेल दुर्घटनाओं और विमानों को मिली बम की धमकियों की एनआईए जाँच कर रही है। रेलवे ने क्रॉसिंग की जांच के लिए 15 दिन का अभियान शुरू किया है।

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2024 4:21 AM IST

नई दिल्ली: देश में हाल ही में हुई विभिन्न घटनाओं में किसी भी तरह की साजिश की संभावना की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हाल ही में कई रेल हादसे और पटरी से उतरने की कोशिशें हुई हैं, जिनमें से 4 मामलों पर एनआईए ने विशेष ध्यान दिया है क्योंकि ये संदिग्ध प्रतीत होते हैं। 

क्रॉसिंग की जांच के लिए 15 दिन का अभियान


हाल ही में देश के कई हिस्सों में सिग्नल की समस्या के कारण रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाओं के बाद, भारतीय रेलवे ने देशभर में इंटरलॉकिंग पॉइंट और क्रॉसिंग की जांच के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। इस संबंध में रेलवे विभाग ने सभी जोन को सर्कुलर जारी किया है।

Latest Videos

फिर से 27 विमानों को बम की धमकी


देश में विमानों को फर्जी बम की धमकी मिलने की घटनाएं जारी हैं। शुक्रवार को भी 27 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को फर्जी बम की धमकी भरे कॉल आए। सूत्रों के अनुसार, इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट की 7 उड़ानों और एयर इंडिया की 6 उड़ानों को धमकी भरे संदेश मिले हैं। पिछले 12 दिनों में 275 से अधिक विमानों को धमकी भरे संदेश मिले हैं, जिनमें से ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए आए हैं।

केंद्र सरकार भी इस मामले की जांच कर रही है और उसने मेटा और एक्स से सोशल मीडिया के जरिए एयरलाइंस को फर्जी बम की धमकी भेजने वालों और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी देने को कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की वसीयत का हुआ खुलासा, शांतनु से लेकर पेट डॉग 'TITO' तक सभी का रखा ख्याल
Cyclone Dana News Update: भारी बारिश और तूफान ने Odisha, Bengal में मचाई तबाही, देखें Video
खाकी ने जीता दिलः झाड़ियों में पड़ी बेटी के लिए भगवान बना सब इंस्पेक्टर, बनाया अपनी औलाद
सरकारी नौकरी: बढ़ गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या, 10वीं पास भी फटाफट कर सकते हैं आवेदन
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan