पाकिस्तानी जासूस मामला: NIA ने 8 राज्यों में 15 जगह मारे छापे, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, दस्तावेज जब्त

Vivek Kumar   | ANI
Published : May 31, 2025, 11:54 PM IST
Representative Image

सार

Pakistani spy case: NIA ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में 8 राज्यों में 15 जगहों पर छापेमारी की। संदिग्धों के ठिकानों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए।

Pakistani spy case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में देशभर के आठ राज्यों में 15 जगहों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। 

NIA की टीम ने तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और संवेदनशील वित्तीय दस्तावेज, साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। भारत विरोधी आतंकी साजिश के तहत पाकिस्तान स्थित गुर्गों द्वारा चलाए जा रहे जासूसी रैकेट के सुराग के लिए इनकी गहन जांच की जा रही है।

पाकिस्तानी गुर्गों से था संदिग्धों का संबंध

NIA की जांच के अनुसार, तलाशी में निशाना बनाए गए संदिग्धों का पाकिस्तानी गुर्गों से संबंध था, और वे भारत में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वित्तीय माध्यम के रूप में काम करते थे। 

NIA ने 20 मई को एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज किया था, जो 2023 से PIO के साथ संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी वर्गीकृत जानकारी लीक करने के बदले में भारत में विभिन्न माध्यमों से धन प्राप्त कर रहा था। 

आतंकवाद विरोधी एजेंसी BNS 2023 की धारा 61(2), 147, 148, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 3 और 5 और UA(P) अधिनियम 1967 की धारा 18 के तहत दर्ज इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है। 
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना
टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा