रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में एनआईए ने संदिग्ध का नया फोटो किया जारी, जानकारी देने वाले को मिलेगा दस लाख रुपये ईनाम

ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध ने ही 1 मार्च को बेंगलुरु के मशहूर कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था।

 

Rameshwaram Cafe blast suspect: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े संदिग्ध की नई तस्वीरें जारी की गई है। एनआईए ने कथित आरोपी के फोटोज जारी कर उसे पहचानने में मदद मांगी है। कैफे में हुए ब्लास्ट में दस लोग घायल हुए थे। करीब एक हफ्ता पहले ही एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट केस को लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध ने ही 1 मार्च को बेंगलुरु के मशहूर कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था।

विस्फोट के पहले के सीसीटीवी फुटेज में दिखा है संदिग्ध

Latest Videos

दरअसल, रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के पहले के सीसीटीवी फुटेज में संदिध को देखा गया है। ब्लास्ट के एक घंटे बाद एक सीसीटीवी फुटेज में उसे बस में चढ़ते हुए भी देखा गया। वीडियो के टाइमस्टैंप पर 1 मार्च को दोपहर 2:03 बजे लिखा है जबकि विस्फोट दोपहर 12:56 बजे हुआ। टी-शर्ट, टोपी और फेसमास्क पहने संदिग्ध को कैफे में आईईडी से भरा एक बैग छोड़ते हुए देखा गया था। इसके अलावा विस्फोट वाले दिन में रात करीब 9 बजे उसे बस स्टेशन के भीतर घूमते हुए भी देखा गया। उसका बस स्टेशन पर टहलते हुए वीडियो भी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है।

 

 

एनआईए ने किया पब्लिक अपील

एनआईए ने पब्लिक अपील करते हुए वीडियो और फोटो जारी किया है। एनआईए ने अपील किया है कि अगर किसी भी नागरिक को विस्फोट मामले में कोई जानकारी मिले तो बिना देर किए संपर्क करे। साथ ही अगर संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी हो तो उसे भी शेयर करे। संदिग्ध की जानकारी देने के लिए एनआईए ने दस लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है।

बेंगलुरू पुलिस और एनआईए मिलकर कर रहे जांच

रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच बेंगलुरू पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा और एनआईए मिलकर साथ कर रही है। इस मामले में बल्लारी जिले के कौल बाजार के एक कपड़ा व्यापारी और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े एक कैडर को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के 39 प्रत्याशी घोषित: 18 पुराने चेहरों को गुड बॉय, चुनाव हारे पूर्व सीएम का भी टिकट काटा

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय