एंटीलिया केस : NIA ने सचिन वझे की 7वीं कार तलाश की, इसी में मनसुख की हत्या किए जाने का शक

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एंटीलिया केस में मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। एनआईए ने नवी मुंबई से सचिन वझे की एक और कार बरामद की। यह कार सचिन वझे का साथी API प्रकाश ओवल कर रहा था। जांच एजेंसी को शक है कि इसी कार में मनसुख हिरेन की हत्या की गई थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 11:42 AM IST / Updated: Mar 30 2021, 05:37 PM IST

मुंबई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एंटीलिया केस में मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। एनआईए ने नवी मुंबई से सचिन वझे की एक और कार बरामद की। यह कार सचिन वझे का साथी API प्रकाश ओवल कर रहा था। जांच एजेंसी को शक है कि इसी कार में मनसुख हिरेन की हत्या की गई थी। 

नवी मुंबई के कमोठे क्षेत्र से बरामद यह कार सचिन वझे के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसे 2011 में खरीदा गया था। बताया जा रहा है कि यह कार सचिन वझे की 7 कारों में से एक है। 

रविवार को नदी से मिले थे सबूत
इससे पहले रविवार को एनआईए की टीम सचिन वझे को लेकर मीठी नदी के पास पहुंची थी। एनआईए की टीम को नदी से लैपटॉप, दो सीपीयू, दो एक जैसे नंबर की नंबर प्लेट्स, हार्ड डिस्क मिले हैं। बताया जा रहा है कि लैपटॉप सचिन वझे का है। 

नंबर प्लेट को लेकर हुआ नया खुलासा
NIA के मुताबिक, नदी से जो नंबर प्लेट मिली है, वह राज्य के समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत जालना के रहने वाले विनय नाडे की कार की है। यह कार चोरी हो चुकी है। इसकी रिपोर्ट 20 नवंबर 2020 को औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। एनआईए इस मामले में और पहलुओं की जांच में जुट गई है। 

वहीं, नंबर प्लेट की तस्वीरें मीडिया में आने के बाद विनय खुद पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी कार नवंबर 2020 में चोरी हुई थी। वे एफआईआर कॉपी भी लेकर पहुंचे थे। 
 
CFSL कर रही जांच
एनआईए को मीठी नदी से जो लैपटॉप मिला है, उसका इस्तेमाल वझे ऑफिशियल कामों के लिए करता था। हालांकि, इसका सारा डाटा डिलीट कर दिया गया है। वहीं, हार्ड डिस्क को भी नष्ट करने की कोशिश की गई। नदी से मिले सबूतों की जांच पुणे से आई CFSL टीम कर रही है।
 

Share this article
click me!