निर्भया से गैंगरेप के दोषियों के पास यह है आखिरी रास्ता, 22 जनवरी को तय की गई है मौत की तारीख

निर्भया के दो दोषियों विनय और मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब उनके पास सिर्फ एक विकल्प क्षमा याचिका बचती है। इसके लिए दोषियों को राष्ट्रपति के पास गुहार लगानी होगी। 

नई दिल्ली. निर्भया के दो दोषियों विनय और मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब उनके पास सिर्फ एक विकल्प क्षमा याचिका बचती है। इसके लिए दोषियों को राष्ट्रपति के पास गुहार लगानी होगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को एक साथ 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी देने का वक्त तय किया है। पटियाला हाउस कोर्ट के डेथ वॉरन्ट जारी करने के बाद चारों दोषियों को अलग-अलग सेल में रखा गया है। यूपी से पवन जल्लाद को फांसी देने के लिए बुलाया गया है। 

नॉर्मल खाना दिया जा रहा है

Latest Videos

डेथ वॉरन्ट जारी होने के बाद सभी दोषियों को नॉर्मल खाने पर रखा गया है। कोई स्पेशल डिमांड नहीं सुनी जा रही है। जेल प्रशासन ने चारों दोषियों से कह दिया है कि अगर कोई दोषी अपनी जायदाद किसी के नाम करना चाहता है तो बता दे, उसे मौका दिया जाएगा। लेकिन इस मामले में किसी भी दोषी का कोई जवाब नहीं आया है।

अंगदान की याचिका खारिज
इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के अंगदान के लिए मनाने की अनुमति मांगने वाली एनजीओ की याचिका खारिज कर दी गई। एनजीओ की ओर से यह याचिका 7 जनवरी को तब दायर की गई थी, जब अदालत ने दोषियों को फांसी देने की तारीख और समय तय किया था।

निर्भया के साथ क्या हुआ था?

दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर 2012 की रात पैरामेडिकल की छात्रा अपने दोस्त को साथ एक प्राइवेट बस में चढ़ी। उस वक्त पहले से ही ड्राइवर सहित 6 लोग बस में सवार थे। किसी बात पर छात्रा के दोस्त और बस के स्टाफ से विवाद हुआ, जिसके बाद चलती बस में छात्रा से गैंगरेप किया गया। लोहे की रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया। दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया। पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया। घटना के 13वें दिन 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts