निर्भया के चारों दोषियों की उल्टी गिनती शुरू, जेल में ऐसे हो रही है फांसी की तैयारी

Published : Jan 01, 2020, 12:26 PM ISTUpdated : Jan 01, 2020, 12:47 PM IST
निर्भया के चारों दोषियों की उल्टी गिनती शुरू, जेल में ऐसे हो रही है फांसी की तैयारी

सार

निर्भया गैंगरेप के दरिंदें फांसी को लेकर काफी समय से चर्चा में है। बीते समय खबरें थी कि दिसंबर 2019 में 16 तारीख यानि घटना के दिन ही इन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। पर ये संभव नहीं हो पाया। अब तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि फांसी की सजा के काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन लाई गई थी।

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप के 4 दोषियों की फांसी की सजा के लिए तख्त तैयार हो गए हैं। अब एकसाथ 4 कैदियों को फांसी दी जा सकेगी। अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार को पूरा किया। फांसी के तीनों नए हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किए गए हैं, जहां पहले से एक तख्त है। अब तिहाड़ देश की पहली ऐसा जेल हो गई है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं।

निर्भया गैंगरेप के दरिंदें फांसी को लेकर काफी समय से चर्चा में है। बीते समय खबरें थी कि दिसंबर 2019 में 16 तारीख यानि घटना के दिन ही इन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। पर ये संभव नहीं हो पाया। अब तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि फांसी की सजा के काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन लाई गई थी।

ऐसे दी जाएगी फांसी- 

तीन नए फांसी के तख्ते तैयार करने के लिए यह भी जरूरी होता है कि उनके नीचे एक टनल भी बनाई जाए। इसी टनल के माध्यम से फांसी के बाद मृत कैदी को बाहर निकाला जाता है। तीन नए फांसी के तख्तों के साथ ही पुराने तख्ते को भी बदल दिया गया है।

कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार

जेल सूत्रों का कहना है कि फांसी के तीन तख्ते यहां निर्भया गैंगरेप के लिए बंद चार कैदियों को फांसी देने के लिए तैयार कराए गए हैं। इन चारों के मामलों की स्टेटस रिपोर्ट जेल प्रशासन कोर्ट खुलने पर देगा। कोर्ट 6 जनवरी को खुल रही हैं। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इनकी फांसी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

तिहाड़ जेल में यहां बंद है चारों दोषी

फिलहाल निर्भया गैंगरेप के चारों कैदियों को तिहाड़ की जेल नंबर-2 और 4 में रखा गया है। जब इन्हें फांसी पर लटकाने की तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट से ब्लैक वॉरंट जारी किया जाएगा, उस दौरान इन चारों को जेल नंबर-3 में फांसी के फंदे के पास वाली सेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इनको किसी भी दिन फांसी के लिए डेथ वांरट जारी किया जा सकता है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा