निर्भया के चारों दोषियों की उल्टी गिनती शुरू, जेल में ऐसे हो रही है फांसी की तैयारी

निर्भया गैंगरेप के दरिंदें फांसी को लेकर काफी समय से चर्चा में है। बीते समय खबरें थी कि दिसंबर 2019 में 16 तारीख यानि घटना के दिन ही इन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। पर ये संभव नहीं हो पाया। अब तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि फांसी की सजा के काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन लाई गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 6:56 AM IST / Updated: Jan 01 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप के 4 दोषियों की फांसी की सजा के लिए तख्त तैयार हो गए हैं। अब एकसाथ 4 कैदियों को फांसी दी जा सकेगी। अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार को पूरा किया। फांसी के तीनों नए हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किए गए हैं, जहां पहले से एक तख्त है। अब तिहाड़ देश की पहली ऐसा जेल हो गई है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं।

निर्भया गैंगरेप के दरिंदें फांसी को लेकर काफी समय से चर्चा में है। बीते समय खबरें थी कि दिसंबर 2019 में 16 तारीख यानि घटना के दिन ही इन दोषियों को फांसी दी जा सकती है। पर ये संभव नहीं हो पाया। अब तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि फांसी की सजा के काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन लाई गई थी।

Latest Videos

ऐसे दी जाएगी फांसी- 

तीन नए फांसी के तख्ते तैयार करने के लिए यह भी जरूरी होता है कि उनके नीचे एक टनल भी बनाई जाए। इसी टनल के माध्यम से फांसी के बाद मृत कैदी को बाहर निकाला जाता है। तीन नए फांसी के तख्तों के साथ ही पुराने तख्ते को भी बदल दिया गया है।

कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार

जेल सूत्रों का कहना है कि फांसी के तीन तख्ते यहां निर्भया गैंगरेप के लिए बंद चार कैदियों को फांसी देने के लिए तैयार कराए गए हैं। इन चारों के मामलों की स्टेटस रिपोर्ट जेल प्रशासन कोर्ट खुलने पर देगा। कोर्ट 6 जनवरी को खुल रही हैं। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इनकी फांसी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

तिहाड़ जेल में यहां बंद है चारों दोषी

फिलहाल निर्भया गैंगरेप के चारों कैदियों को तिहाड़ की जेल नंबर-2 और 4 में रखा गया है। जब इन्हें फांसी पर लटकाने की तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट से ब्लैक वॉरंट जारी किया जाएगा, उस दौरान इन चारों को जेल नंबर-3 में फांसी के फंदे के पास वाली सेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इनको किसी भी दिन फांसी के लिए डेथ वांरट जारी किया जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता