पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है... नितिन गडकरी ने कहा, बन रही है गाइडलाइन

लॉकडाउन के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सोशल डेस्टिंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए दिश-निर्देश तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए गाइडलाइंस तैयार की जा रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 2:10 PM IST / Updated: May 06 2020, 08:18 PM IST

नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सोशल डेस्टिंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए दिश-निर्देश तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए गाइडलाइंस तैयार की जा रही हैं। गडकरी ने कहा, अभी सिर्फ ग्रीन जोन के अंदर ही बसों और कार के संचालन की अनुमति दी गई है। 

- गडकरी ने बस ऐंड कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट और हाईवेज खोलना आम लोगों में विश्वास बहाली का प्रभावी जरिया बन सकता है। उन्होंने कहा कि बसों और कारों का संचालन शुरू होने पर सोशल डिस्टैंस और साफ-सफाई के सारे नियमों के पालन करना जरूरी होगा। 

Latest Videos

देश में कोरोना के 49 हजार से ज्यादा केस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार 581 हो गई है। जबकि 1698 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि अब तक 14 हजार 310 मरीज ठीक हुए हैं। बुधवार को राजस्थान में 82, आंध्र प्रदेश में 60, कर्नाटक में 19 नए मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 2966 नए केस सामने आए हैं, जिसमें महाराष्ट्र में 984, तमिलनाडु में 508, गुजरात में 441, उत्तर प्रदेश में 114 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 

एक दिन में सबसे ज्यादा 127 मरीजों की मौत
पिछले 1 माह में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में सबसे अधिक 127 मरीजों ने दम तोड़ा है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमित 46 हजार 711 हैं। 31 हजार 967 का इलाज चल रहा है। 13 हजार 160 ठीक हो चुके हैं और 1583 की मौत हुई। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1020 संक्रमित ठीक भी हुए। संक्रमितों की रिकवरी रेट 27.41% है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे Iran के घातक हथियार, वजह है सिर्फ एक
इजराइल का कुछ ना उखाड़ सकीं ईरान की 200 मिसाइलें, सामने खड़ा था 'यमराज'
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान