अब होगा कोरोना का खात्मा, गडकरी बोले- वैज्ञानिक जी जान से जुटे, जल्द बनेगी कोरोना की वैक्सीन

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात जनसंवाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कोरोना महामारी अब ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, हमारे और अन्य देशों के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2020 12:19 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात जनसंवाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कोरोना महामारी अब ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, हमारे और अन्य देशों के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। मुझे विश्वास है कि जल्द ही वैक्सीन बन जाएगी। 

पाकिस्तान और चीन को लेकर कही ये बात 
रैली के दौरान नितिन गडकरी ने चीन और पाकिस्तान को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा, हमारे एक तरफ चीन है और एक तरफ पाकिस्तान। हम शांति और अहिंसा चाहते हैं। हमने कभी भूटान और बांग्लादेश की जमीन पर कब्जा करने के बारे में नहीं सोचा। ना ही हम पाकिस्तान और चीन की जमीन चाहते हैं। हम सिर्फ शांति चाहते हैं। 

 


भारत में 3.2 लाख केस
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के अब तक 3.2 लाख केस सामने आ चुके हैं। 9207 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 1.63 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 1.5 लाख मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।

दुनिया के तमाम देश वैक्सीन बनाने में जुटे
दुनिया के 200 देशों पर कोरोना का कहर है। अब तक 78 लाख केस सामने आ चुके हैं। 4.32 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अमेरिका, चीन, इजरायल, ब्रिटेन, हॉन्गकॉन्ग समेत तमाम देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। हालांकि, अभी तक किसी देश को कामयाबी नहीं मिली है। लेकिन अमेरिका की मॉडर्ना और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन बनाने के करीब नजर आ रही हैं।  

Share this article
click me!