
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार शाम को आतंकियों ने टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया। आतंकियों ने गोली मारकर एक गैर स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान पंजाब के अमृतसर के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। आतंकियों ने श्रीनगर के शहीद गुंज इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया। शाम करीब 7 बजे आतंकियों ने AK 47 राइफल से बेहद करीब से अमृतपाल सिंह को गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
रोहित के पेट में लगी गोली
25 साल के एक अन्य गैर स्थानीय कामगार रोहित को भी गोली लगी है। वह भी अमृतसर का रहने वाला है। गंभीर रूप से घायल रोहित का इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित के पेट में गोली लगी है। उसे SMHS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इलाके की घेराबंदी की गई
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर बताया, "आतंकवादियों ने शहीद गंज में अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह और रोहित नाम के दो लोगों पर गोलीबारी की। इस आतंकी घटना में अमृतपाल सिंह की मौत हो गई। रोहित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.