सचिन वझे ने नहीं, उसके ड्राइवर ने रखी थी एंटीलिया के पास कार, जानें फिर कैसे फंसा ये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास सचिन वझे ने नहीं बल्कि उसके पर्सनल ड्राइवर ने विस्फोटक से भरी कार पार्क की थी। ये खुलासा केस की जांच कर रही NIA ने किया है। एजेंसी ने बताया कि सचिन वझे सफेद रंग की इनोवा को चला रहे थे। ये वही इनोवा थी, जो मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी दिखी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 10:01 AM IST / Updated: Mar 31 2021, 04:31 PM IST

मुंबई. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास सचिन वझे ने नहीं बल्कि उसके पर्सनल ड्राइवर ने विस्फोटक से भरी कार पार्क की थी। ये खुलासा केस की जांच कर रही NIA ने किया है। एजेंसी ने बताया कि सचिन वझे सफेद रंग की इनोवा को चला रहे थे। ये वही इनोवा थी, जो मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी दिखी थी। 

मनसुख ने वझे को सौंपी कार की चाबी
17 फरवरी को मनसुख हिरेन ने अपनी स्कॉर्पियो को मुलुंड-ऐरोली रोड पर पार्क किया था। NIA का मानना ​​है कि मनसुख हिरेन उसी दिन शहर के पुलिस मुख्यालय आया और सचिन वझे को कार की चाबी सौंपी थी।

Latest Videos

वझे का ड्राइवर कार लेने के लिए गया
सचिन वझे के निर्देश पर उनका निजी ड्राइवर स्कॉर्पियो को लेने गया फिर उसे सचिन वझे के साकेत हाउसिंग सोसाइटी के आवास पर खड़ा कर दिया।

ड्राइवर ने वझे के घर पर पार्क की कार
19 फरवरी को ड्राइवर गाड़ी को लेकर पुलिस मुख्यालय गया और वहां पार्क कर दी। अगले दिन सचिन वझे के ड्राइवर ने इसे वापस साकेत हाउसिंग सोसाइटी में ले जाकर खड़ी कर दी। कार 24 फरवरी की रात तक वहीं रही। फिर ड्राइवर ने 25 फरवरी की रात को ले जाकर एंटीलिया के बाहर पार्क कर दिया।

ये भी पढ़ें : एंटीलिया: SUV मिलने से लेकर मनसुख की मौत तक...30 दिन की पूरी कहानी, जिससे गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति

ड्राइवर ने एंटीलिया के सामने कार पार्क की
सूत्रों के मुताबिक, सचिन वझे स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे ताकि कोई पुलिसवाला कोर को न रोके। रात 10 बजे स्कॉर्पियो को पार्क करने के बाद ड्राइवर कार से बाहर निकला और इनोवा कार में बैठ गया। फिर वझे के साथ वहां से चला गया। 

कुछ देर बाद वझे लेटर रखने के लिए पहुंचा
इनोवा कार को एक अलग नंबर प्लेट के साथ फिर से मुंबई में देखा गया और अंबानी के आवास पर फिर से पहुंचा। इसके बाद सचिन वझे इनोवा कार से निकला, उसने एक कुर्ता पहना था। फिर स्कॉर्पियो में धमकी भरा पत्र रखा। तभी सचिन वझे सीसीटीवी में कैद हुआ। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत