सुशांत मामला: CBI और ED को अब तक नहीं मिला कुछ भी, कांग्रेस बोली- BJP ने इसमें शुरू से की राजनीति

Published : Sep 26, 2020, 03:55 PM ISTUpdated : Sep 28, 2020, 06:00 PM IST
सुशांत मामला: CBI और ED को अब तक नहीं मिला कुछ भी, कांग्रेस बोली- BJP ने इसमें शुरू से की राजनीति

सार

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में भाजपा पर निशाना साधा है। अधीर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सुशांत की मौत को पूरे 4 महीने हो गए हैं लेकिन ईडी और सीबीआई अबतक इस मामले में कुछ हासिल नहीं कर पाई है। भाजपा आगामी बिहार चुनाव को लेकर शुरू से सुशांत मामले में राजनीति कर रही है। अधीर ने कहा सुशांत से शुरू हुआ मामला अब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ( NCB) के ड्रग जांच में बदल कर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों तक पहुंच गया है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत मौत (Sushant singh rajput) मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir ranjan chaudhary) ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा है। अधीर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सुशांत की मौत को पूरे 4 महीने हो गए हैं लेकिन ईडी और सीबीआई अबतक इस मामले में कुछ हासिल नहीं कर पाई है। भाजपा आगामी बिहार चुनाव को लेकर शुरू से सुशांत मौत मामले में राजनीति कर रही है। अधीर ने कहा सुशांत से शुरू हुआ मामला अब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ( NCB) के ड्रग जांच में बदल कर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों तक पहुंच गया है।

केंद्रीय मंत्री अठावले ने दिशा सालियान पर क्या बोला 

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि हमें ड्रग्स के खतरे को खत्म करने और इसकी तस्करी पर अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान 8 जून को अपने घर में एक पार्टी के दौरान किसी यातना से गुजरी थीं। इसीपर अठावले  ने उनकी मौत से जुड़ी जांच को सीबीआई से करवाने की मांग की है। 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल