अब शिवसेना के पोस्टरों में इंदिरा गांधी की हुई एंट्री, तस्वीर लगा कर लिखा सत्यमेव जयते

महाराष्ट्र में बने नए गठबंधन को मजबूत दिखाने के लिए मुंबई की सड़कों पर लगे शिवसेना के पोस्टर में पार्टी के पितामह बालासाहेब ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर लगाई गई है। जिसमें बालासाहेब इंदिरा को बधाई देते हुए दिखाई दे रहे है।

मुंबई. महाराष्ट्र में एनसीपी व कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने में सफल हुई शिवसेना अब कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ाने के लिए नया दांव खेला है। जिसमें मुंबई की सड़कों पर लगे शिवसेना के पोस्टर में पार्टी के पितामह बालासाहेब ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर लगाई गई है। जिसमें बालासाहेब इंदिरा को बधाई देते हुए दिखाई दे रहे है। सरकार बनाने के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का साझा गठबंधन “महा विकास अघाड़ी” का गठन किया गया है। शिवसेना भवन के पास लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है कि शिवसेना के सीएम होने से वह सपना पूरा हो गया है, जिसे बाला साहब ठाकरे ने देखा था। पोस्टर में आदित्य ठाकरे भी हैं।

आपात काल का बाल ठाकरे ने किया था समर्थन

Latest Videos

राजनीति में अलग ओहदा रखने वाले बाल ठाकरे इंदिरा गांधी की कई नीतियों के समर्थक रहे हैं। शिवसेना ने कई एक से अधिक बार कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। 1975 में इंदिरा गांधी के आपातकाल का भी शिवसेना ने समर्थन किया था, जबकि कई दल इसके खिलाफ रहे थे। बुधवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि चुनाव जीतने के लिए वह बाल ठाकरे की इमेजका इस्तेमाल कर रही है। राउत ने कहा था, “पिछले 25 वर्षों से वे बालासाहब ठाकरे के पोस्टर को महाराष्ट्र और यूपी में चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।”

बाल ठाकरे ने 1966 में की थी शिवसेना की स्थापना

बाल ठाकरे ने 1966 में महाराष्ट्र की राजनीतिक और पेशेवर मंच पर जनता की उम्मीदों को पूरा करने की लड़ाई लड़ने के लिए शिवसेना की स्थापना की थी। वह मराठी भाषा के अखबार ‘सामना’ के भी संस्थापक हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी कोई पद ग्रहण नहीं किया। बाल ठाकरे की 86 वर्ष की अवस्था में 17 नवंबर 2012 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस के मंगलवार को सीएम के रूप में गवर्नर को अपना इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बदलने लगी थीं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना