विपक्षी एनपीएफ ने नागालैंड सरकार से नगा शांति वार्ता पर रुख स्पष्ट करने को कहा

नागालैंड में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) पर बरसते हुए विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (पीडीए) ने सरकार पर नगा शांति वार्ता की स्थिति पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और सरकार से इस विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की अपील की।
 

कोहिमा. नागालैंड में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) पर बरसते हुए विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (पीडीए) ने सरकार पर नगा शांति वार्ता की स्थिति पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और सरकार से इस विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की अपील की।

इमकोंग एल इमचेन ने सदन में कहा 

Latest Videos

विधानसभा में 17 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन दिए गए राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए एनपीएफ विधायक इमकोंग एल इमचेन ने शुक्रवार को सदन में कहा कि राज्य सरकार केंद्र एवं नगा राजनीतिक समूहों के बीच वार्ता पर जनता के बीच भ्रम पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल आर. एन. रवि ने सदस्यों को दिए भाषण में विरोधाभासी बातें कहीं। एक तरफ उन्होंने कहा कि वार्ता "संपन्न" हो गई है और दूसरी तरफ वार्ता के "सफल समापन" के लिए हर किसी का समर्थन मांगा।

इमचेन ने राज्य सरकार से यह स्पष्ट करने की अपील की कि बातचीत संपन्न हुई है या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि नगा लोग शीघ्र समाधान के इच्छुक हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण