NSG ग्रुप कमांडर का कोरोना से निधन, हालत बिगड़ने पर नहीं मिला आईसीयू बेड

Published : May 05, 2021, 07:50 PM IST
NSG ग्रुप कमांडर का कोरोना से निधन, हालत बिगड़ने पर नहीं मिला आईसीयू बेड

सार

भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रति दिन खतरनाक साबित होती जा रही है। बुधवार को संक्रमण से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ग्रुप कमांडर की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि उन्हें समय रहते आईसीयू बेड नहीं मिला, इसके चलते उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि NSG में कोरोना से यह पहली मौत है। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रति दिन खतरनाक साबित होती जा रही है। बुधवार को संक्रमण से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ग्रुप कमांडर की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि उन्हें समय रहते आईसीयू बेड नहीं मिला, इसके चलते उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि NSG में कोरोना से यह पहली मौत है। 

एनएसजी ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार 22 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें नोएडा के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 4 मई को उनकी हालत बिगड़ गई और ऑक्सीजन स्तर नीचे आ गया। 

नहीं मिला आईसीयू बेड
बीरेंद्र कुमार जिस हॉस्पिटल में भर्ती थे, उन्हें वहां आईसीयू बेड नहीं मिला। इसके बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। लेकिन उन्हें काफी समय तक किसी अस्पताल में बेड नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली में उन्हें जब फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, तब उनका निधन हो गया।    
 
बीएसएफ में हुई थी जॉइनिंग
बीरेंद्र कुमार 1993 में बीएसएफ में कमिशन हुए थे। वे बिहार के रहने वाले थे। 2018 में उनका चयन  NSG में हुआ था। बताया जा रहा कि एनएसजी में अभी तक कोरोना के 430 मामले सामने आए हैं। इनमें से 59 का इलाज चल रहा है।   
 
देश में क्या है कोरोना का हाल 
देश में पिछले 24 घंटे में 3.82 लाख केस सामने आए। वहीं इस दौरान 3,783 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह अच्छी बात है कि कई राज्यों में रिकवरी रेट बेहतर हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 3.37 लोग ठीक हुए। देश में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,69,38,400 लोग रिकवर हो चुके हैं। इस समय देश में 34,84,824 से अधिक लोग अपना इलाज करा रहे हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट