NSG ग्रुप कमांडर का कोरोना से निधन, हालत बिगड़ने पर नहीं मिला आईसीयू बेड

भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रति दिन खतरनाक साबित होती जा रही है। बुधवार को संक्रमण से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ग्रुप कमांडर की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि उन्हें समय रहते आईसीयू बेड नहीं मिला, इसके चलते उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि NSG में कोरोना से यह पहली मौत है। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 2:20 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रति दिन खतरनाक साबित होती जा रही है। बुधवार को संक्रमण से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ग्रुप कमांडर की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि उन्हें समय रहते आईसीयू बेड नहीं मिला, इसके चलते उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि NSG में कोरोना से यह पहली मौत है। 

एनएसजी ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार 22 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें नोएडा के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 4 मई को उनकी हालत बिगड़ गई और ऑक्सीजन स्तर नीचे आ गया। 

Latest Videos

नहीं मिला आईसीयू बेड
बीरेंद्र कुमार जिस हॉस्पिटल में भर्ती थे, उन्हें वहां आईसीयू बेड नहीं मिला। इसके बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। लेकिन उन्हें काफी समय तक किसी अस्पताल में बेड नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली में उन्हें जब फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, तब उनका निधन हो गया।    
 
बीएसएफ में हुई थी जॉइनिंग
बीरेंद्र कुमार 1993 में बीएसएफ में कमिशन हुए थे। वे बिहार के रहने वाले थे। 2018 में उनका चयन  NSG में हुआ था। बताया जा रहा कि एनएसजी में अभी तक कोरोना के 430 मामले सामने आए हैं। इनमें से 59 का इलाज चल रहा है।   
 
देश में क्या है कोरोना का हाल 
देश में पिछले 24 घंटे में 3.82 लाख केस सामने आए। वहीं इस दौरान 3,783 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह अच्छी बात है कि कई राज्यों में रिकवरी रेट बेहतर हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 3.37 लोग ठीक हुए। देश में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,69,38,400 लोग रिकवर हो चुके हैं। इस समय देश में 34,84,824 से अधिक लोग अपना इलाज करा रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें