
नई दिल्ली. मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नुपूर शर्मा का पक्ष लेने का ऐलान किया है। विहिप की दिल्ली इकाई ने 10 जून को हुई हिंसा के विरोध में मंदिरों में इकट्ठा होने और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ करने का आह्वान किया है।
हाल ही में दिल्ली में पुलिस ने नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्टर लगाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस बार बजरंग दल हिंदुत्व की झंड़ा उठाने के लिए तैयार दिख रहा है। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी मामले में प्रदर्शन करेंगे। विहिप ने कहा कि 10 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा की घटनाओं के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं आरएसएस से जुड़े संघ ने कहा कि उसके युवा विंग के कार्यकर्ता गुरुवार को इस्लामी जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं के खिलाफ देश भर के जिला प्रशासन मुख्यालयों पर धरना देंगे। साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
विहिप की दिल्ली इकाई ने देश के कुछ हिस्सों में 10 जून की हिंसा के विरोध में मंदिरों में इकट्ठा होने और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लेने का आह्वान किया है। विश्व हिंदू परिषद ने एक बयान में आरोप लगाया कि विश्व स्तर पर भारत को बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश के तहत 10 जून को मस्जिदों में नमाज के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया और मंदिरों और घरों पर पथराव किया गया।
10 जून को हुआ हिंसक प्रदर्शन
10 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद सहित देश के विभिन्न हिस्सों मे पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। झारखंड में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि जम्मू में कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस बलों को लाठीचार्ज करने और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
यह भी पढ़ें
15 दिन बाद शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, यह डाक्यूमेंट नहीं तोआपको लौटना होगा उल्टे पांव
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.