नुपुर शर्मा की जीभ काटने पर दो करोड़ रुपये का इनाम घोषित करने वाले शख्स की हुई पहचान, केस दर्ज

पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है। देश ही नहीं विदेशों में भी नुपुर शर्मा के विवाद को लेकर आलोचना हो रहा है। कई देशों के निंदा के बाद भारत सरकार ने बयान से खुद को अलग करते हुए कार्रवाई की बात कही। अब दूसरे पक्ष के लोग लगातार उग्र बर्ताव कर रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 7, 2022 4:01 PM IST

मेवात। नूंह पुलिस (Nuh Police) ने बीजेपी (BJP)की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जीभ काटने के लिए कथित तौर पर दो करोड़ रुपये का इनाम घोषित करने वाले आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शासन स्तर पर सक्रियता

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि सालहेरी के रहने वाले इरशाद प्रधान (Irshad Pradhan) द्वारा इनाम घोषित करने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। मामला गरमाने के बाद चंडीगढ़ में राज्य शासन ने गंभीरता से कार्रवाई का आदेश दिया था। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में कानून मुताबिक कार्रवाई का आदेश दिया था। गृहमंत्री ने कहा कि जो तत्व देश में शांति भंग करना चाहते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

क्या कहा नूंह मामले में पुलिस ने?

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सेल को भी कार्रवाई में लगाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिले में इस तरह की भड़काऊ सामग्री का समर्थन या प्रसार न हो। सिंगला ने कहा कि हम लोगों से इस तरह के वीडियो और सांप्रदायिक सामग्री न फैलाने की अपील करते हैं। पुलिस ने बताया कि इरशाद प्रधान और अन्य के खिलाफ सिटी नूंह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

क्या कहा गया है वीडियो क्लिप में?

वायरल वीडियो में एक शख्स एक यूट्यूबर से शर्मा की जीभ काटने और पूरे मेवात की तरफ से इनाम पाने के लिए कह रहा है। वीडियो में वह शख्स कहता दिख रहा है कि उसकी जुबान लाओ और 2 करोड़ रुपये ले लो। करो और अभी पैसे ले लो।

क्या है नुपुर शर्मा का विवादित बयान?

बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इस विवादास्पद बयान के बाद पूरे देश में बवाल मच गया। देश ही नहीं 16 से अधिक देशों ने भी नुपुर शर्मा के बयान को लेकर निंदा किया। आलम यह कि भारत सरकार और विदेशों में भारतीय दूतावासों को इस मामले में बयान जारी कर सफाई देनी पड़ी। वैश्विक आलोचना को देखते हुए बीजेपी ने बिना देर किए नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया। यही नहीं, देश के कई राज्यों में इस विवाद के बाद हिंसा फैल गई।

यह भी पढ़ें:

कौन बनेगा ब्रिटेन का पीएम? ऋषि सुनक के अलावा रेस में पांच और दावेदार, ये हैं टॉप-6 कैंडिडेट्स

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से जुड़े वह 5 विवाद जिससे उनका राजनीतिक करियर हो गया तबाह

UK: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देंगे इस्तीफा, मंत्रिमंडल के 50 से ज्यादा सदस्यों ने साथ छोड़ा तो लेना पड़ा फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!