पिछले महीने ओडिशा के बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे में 290 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर/बालासोर में हुए ट्रेन हादसा की जांच कर रही सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट किए गए कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या और जानबूझकर सबूत नष्ट करने का आरोप है। बालासोर रेल एक्सीडेंट में कम से कम 291 लोगों की जान चली गई थी और इस हादसा में एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे।
इन लोगों को सीबीआई ने किया अरेस्ट
सीबीआई को केंद्र सरकार ने इस हादसा की जांच को सौंपा था। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अरुण कुमार महंत, मोहम्मद अमीर खान और पप्पू कुमार को अरेस्ट किया है। यह तीनों रेलवे के कर्मचारी हैं। सीबीआई ने इनको गैर इरादतन हत्या, सबूत नष्ट करने के आरोप में अरेस्ट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तीन व्यक्तियों की इस दुर्घटना से सीधा वास्ता है। ऐसा माना जा रहा है कि इनकी गलतियों की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ। उन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हआ था।
हादसा के बाद जीएम को हटाया
रेल हादसा के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की जनरल मैनेजर अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया था। भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर अर्चना जोशी को पद से हटा दिया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का जीएम बनाने की संस्तुति की है।
2 जून को हुआ था हादसा
बालासोर रेल दुर्घटन 2 जून को हुआ था। शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 291 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। यह हादसा रेलवे के इस दशक की सबसे बड़ा हादसा था। पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने हादसास्थल का दौरा किया। केंद्र सरकार ने इस हादसा में साजिश का अंदेशा होने का दावा करते हुए सीबीआई को जांच सौंपी थी।
यह भी पढ़ें: