
Jagatsinghpur Gangrape: ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक बेहद शर्मनाक और दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। दो भाइयों ने कथित तौर पर एक 15 साल की किशोरी का गैंगरेप किया। किशोरी पांच महीने की गर्भवती हो गई तो उसे जिंदा दफनाने की कोशिश भी इन दरिंदों ने की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इस शर्मनाक घटना में शामिल तीसरे संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, जगतसिंहपुर में एक मठ में काम करने वाले आरोपियों ने लंबे समय तक नाबालिग के साथ कई बार रेप किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उससे रेप करते थे और धमकाते थे। कुछ ही दिनों में पता चला कि पीड़िता प्रेगनेंट हो गई है। पांच महीने की प्रेगनेंसी के बारे में जब आरोपियों को पता चला तो अपना अपराध छुपाने के लिए पीड़िता पर अबार्सन का दबाव बनाया। लेकिन जब पीड़िता किसी सूरत में नहीं मानी तो उन लोगों ने पीड़िता को कथित तौर पर जिंदा ही दफनाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: 2011 की सौम्या रेप-मर्डर केस का दिव्यांग दोषी दीवार फांद जेल से फरार, पुलिस ने कुछ ही घंटों में धर दबोचा
पुलिस की मानें तो आरोपियों ने पीड़िता को एक जगह बुलाया। वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को पकड़ लिया और पहले से खोदे गए एक गड्ढे में उसे दफनाने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि उसने गर्भपात करा लिया तो उसे दफन नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: मर चुके लोगों के नाम पर बांग्लादेशी नागरिकों की बन रही आईडी, असम में दो लोग अरेस्ट
पुलिस के अनुसार, पीड़िता किसी तरह आरोपियों से बच निकली और अपने पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार ने पुलिस के पास जाने का फैसला किया। परिजन के साथ किशोरी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराया। जिला मुख्यालय अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच हुई और उसके पिता द्वारा कुजंग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई औपचारिक शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। एक फरार है। अरेस्ट किए गए दोनों आरोपी भाग्यधर दास और पंचानन दास भाई हैं। दोनों को बनशवारा गांव से अरेस्ट किया गया है। तीसरा संदिग्ध तुलु अभी फरार है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.