
Tragic Wedding: शादी का रिश्ता वैसे तो जन्म-जन्मांतर का होता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ अलग ही होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की 19वीं कड़ी में कुछ साल पहले ओडिशा के बोलनगिर जिले के एक गांव में हुए ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं।
ओडिशा के बोलनगिर जिले के पटनागढ़ गांव की एक लड़की की शादी पास के ही दूसरे गांव में तय हुई थी। शादी वाले दिन दूल्हा धूमधाम से बरात लेकर दुल्हन को ब्याहने के लिए उसके घर पहुंचा। बरात का स्वागत सत्कार होने के बाद जयमाला और फेरों की रस्म हुई। इसके बाद दुल्हन को विदा करा दूल्हा अपने घर ले गया।
शादी के अगले दिन हुआ रिसेप्शन :
शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए रिसेप्शन रखा गया। इसमें दुल्हन के परिवार और नाते-रिश्तेदारों के अलावा दूल्हा पक्ष से भी बड़ी संख्या में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था। दूल्हा-दुल्हन भी सज-धजकर मंच पर पहुंच गए थे।
दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने का दौर शुरू हुआ :
कुछ ही देर में मेहमानों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने का सिलसिला शुरू हो गया। ज्यादातर लोग बुके या फिर पैकिंग वाले गिफ्ट्स लेकर पहुंचे थे। वहीं कुछ लोग लिफाफे वगैरह भी दे रहे थे। स्टेज के बगल में ही डीजे भी लगा था, जिस पर दूल्हे के कुछ दोस्त डांस कर रहे थे। हर तरफ हंसी-खुशी का माहौल था।
5 दिन बाद दूल्हे ने फैमिली के साथ खोला गिफ्ट :
रिसेप्शन के 5 दिन बाद जब दूल्हे को समय मिला तो वो फैमिली के साथ बैठकर गिफ्ट खोलने लगा। एक-एक कर सभी पैक्ड आइटम खोले जाने लगे। हर कोई ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड था कि आखिर इस डिब्बे में क्या है। सभी लोग नई-नई चीजें देखकर खुश थे।
अनजान गिफ्ट को देखते ही दूल्हा भी रह गया हैरान :
इसी दौरान, दूल्हे के हाथ में एक ऐसा गिफ्ट पैक भी आया, जिस पर किसी का नाम नहीं लिखा था। ये देख एक बार तो हर कोई हैरान रह गया कि ये गिफ्ट किसने दिया होगा? हालांकि, बाद में सभी ने सोचा कि इसके ऊपर लगी स्लिप गिर गई होगी। देखने में भी वो गिफ्ट काफी बड़ा दिख रहा था, तो हर कोई उसे देखने के लिए एक्साइटेड था।
पैकेट खोलते ही सबकुछ खत्म :
लोगों से बातचीत करते हुए दूल्हे ने जैसे ही उस गिफ्ट को खोला तो एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दूल्हे की बुजुर्ग दादी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा-दुल्हन और उसके परिवार के कुछ लोग घायल हो गए। आननफानन में सभी को अस्पताल में एडमिट करवाया गया। बाद में दूल्हे की हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस इस जांच में जुट गई कि आखिर पैकेट में बम किसने और क्यों रखा?
ये भी देखें :
भयंकर शादियांः सरेआम बहन को जलील कर रहा था दूल्हा, ननद की बेइज्जती बर्दाश्त ना कर सकी दुल्हन
भयंकर शादियांः जयमाल के वक्त कोई गिफ्ट खोलता है क्या लेकिन इस दूल्हे ने खोला और सिर पकड़कर बैठ गया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.