सड़क से उठाकर दी नई जिंदगी फिर उसी बेटी ने ली मां की जान, इंस्टाग्राम से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published : May 17, 2025, 03:51 PM IST
crime news

सार

Crime News: ओडिशा में एक गोद ली हुई बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। 

Crime News: ओडिशा के गजपति जिले से एक ऐसी चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। यहां एक महिला ने सड़क से बच्ची को उठाकर नई जिंदगी दी अपनी बेटी की तरह पाला-पोसा, उसी ने अपनी मां जैसी महिला की जान ले ली। ये पूरा मामला परलाखेमुंडी शहर का है जहां 54 वर्षीय राजलक्ष्मी कर की हत्या की गई और इस हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उनकी गोद ली हुई नाबालिग बेटी ने रची थी।

13 साल पहले लावारिस हालत में सड़क किनारे मिली थी बच्ची

राजलक्ष्मी कर को करीब 13 साल पहले एक तीन साल की बच्ची लावारिस हालत में सड़क किनारे मिली थी। उन्होंने उस बच्ची को अपनी संतान की तरह पाला, पढ़ाया-लिखाया और हर खुशी दी। लेकिन जब वही बच्ची 8वीं कक्षा की छात्रा बनी, तो उसने अपनी मां जैसी महिला को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

तीनों ने मिलकर की महिला की हत्या

पुलिस के मुताबिक, लड़की के दो पुरुष मित्र थे जिनसे उसके संबंधों का राजलक्ष्मी हमेशा विरोध करती थीं। इसके अलावा प्रॉपर्टी भी एक बड़ा कारण बनी। 29 अप्रैल को तीनों ने मिलकर राजलक्ष्मी की हत्या की साजिश बनाई। लड़की ने पहले उन्हें नींद की गोलियां दीं और जब वह बेहोश हो गईं, तो तकिए से मुंह दबाकर उनकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें: मां की चिता पर बेटे का हंगामा, गहनों के लिए रोका अंतिम संस्कार-Video Viral

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हत्या के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को यह बताया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। अगले दिन भुवनेश्वर में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। सब कुछ लड़की की प्लानिंग के मुताबिक हुआ और किसी को शक नहीं हुआ। लेकिन कुछ दिन बाद पुलिस को सुराग मिले और जब इंस्टाग्राम चैट्स खंगाली गईं तो साजिश का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?