बगैर OTP दिखाए कस्टमर कैब में बैठा, तो 'एंग्रीमैन' बन गया ड्राइवर, मुक्के मार-मारकर ले ली जान

चेन्नई में एक कैब ड्राइवर ने मामूली सी बात पर अपने कस्टमर की मुक्के मार-मारकर जान ले ली। ड्राइवर तीन वजहों से आगबबूला हुआ था। पहला-कस्टमर की 7 सवारी थीं। दूसरा-वो OTP दिखाए बिना कैब में बैठ गया था। तीसरा-गुस्से में उतरते समय कस्टमर ने कैब का गेट जोर से बंद कर दिया था। पढ़िए चौंकाने वाला क्राइम...

चेन्नई.जरा-जरा सी बातों पर लोग कितने हाइपर(Hyper) होने लगे हैं, यह क्राइम यही दिखाता है। चेन्नई में एक कैब ड्राइवर ने मामूली सी बात पर अपने कस्टमर की मुक्के मार-मारकर जान ले ली। ड्राइवर तीन वजहों से आगबबूला हुआ था। पहला-कस्टमर की 7 सवारी थीं। दूसरा-वो OTP दिखाए बिना कैब में बैठ गया था। तीसरा-गुस्से में उतरते समय कस्टमर ने कैब का गेट जोर से बंद कर दिया था। पुलिस ने कहा कि उमेंद्र कोयंबटूर में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर था और शनिवार को अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गुडुवनचेरी आया था।

7 सवारी देखकर सनक उठा था ड्राइवर
एच उमेंद्र (34) कोयंबटूर में एक निजी कंपनी में जॉब करते थे। वे छुट्टियां मनाने चेन्नई आए थे। घटना वाले दिन उन्होंने अपने परिवार के साथ एक फिल्म देखने के बाद कुडुवनचेरी जाने के लिए ओएमआर मरीना मॉल, केलमबक्कम में एक ओला कार बुक की थी। कार का ड्राइवर अत्तूर निवासी एन रवि (41) था।  उमेंद्र मूलत: गुडुवनचेरी का रहने वाला था। वो अपनी पत्नी भव्या (34), दो बच्चों, अपनी साली और उसके दो बच्चों के साथ घूमने निकला था। चूंकि उमेंद्र द्वारा बुक की गई कैब् छोटी थी, इसलिए उमेंद्र ने रवि से पूछ लिया था उसके परिवार के सदस्य इसमें कैसे बैठ सकते हैं? इस पर नाराज होकर रवि ने जवाब दिया कि ये बात उसे(उमेंद्र) को बुकिंग के समय पूछनी चाहिए थी। यानी उसे बताना था कि बड़ी कार की जरूरत है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।

Latest Videos

मोबाइल पकड़कर उमेंद्र को मारे मुक्के
बहस जब आगे बढ़ गई, तो रवि भड़क उठा। उसने अपने मोबाइल को पकड़ और उमेंद्र पर मुक्के बरसाना शुरू कर दिए। इससे पहले कि उसे कोई रोक पाता, उमेंद्र बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर ए गोविंदराज के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक फिल्म देखने के बाद परिवार नवलूर के एक मॉल से बाहर निकला था। कैब चालक का कहना है मृतक बिना परमिशन यानी OTP दिखाए कैब में घुसा था। तब उससे कैब से बाहर निकलने और ओटीपी दिखाकर ही बैठने को कहा था। सभी के नीचे उतरने के बाद उमेंद्र ने कथित तौर पर कैब् का गेट पटक दिया था।  पुलिस ने बताया कि भव्या की शिकायत के मुताबिक रवि के कई बार मुक्के मारने के बाद उमेंद्र बेहोश हो गया था। उमेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच रवि ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। केलमबक्कम पुलिस ने मामला दर्ज कर रवि को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। 

यह भी पढ़ें
असम के सिलचर को 'डुबाने' वाली ये बाढ़ निकली गहरी साजिश, CM खुद बने डिटेक्टिव और एक वीडियो से किया पर्दाफाश
Sidhu Moose Wala मर्डर में पिता का चौंकाने वाला खुलासा, इलेक्शन में 80 लोगों ने 8 बार की थी मारने की कोशिश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह