लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के परिवार में एक से बढ़कर एकः कोई डॉक्टर-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC

Published : Jun 26, 2024, 01:16 PM ISTUpdated : Jun 26, 2024, 07:43 PM IST

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला को बनाया गया है। उन्होंने विपक्ष के नेता के सुरेश को हराया। जानें कैसा है ओम बिरला का परिवार।

PREV
111
ओम बिरला 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए

राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट से सांसद ओम बिरला 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके बाद राजस्थान में जश्न का माहौल है।

211
NDA ने लगातार दूसरी बार ओम बिरला को अपना अध्यक्ष पद उम्मीदवार घोषित किया

NDA ने लगातार दूसरी बार ओम बिरला को अपना अध्यक्ष पद उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद आज ध्वनिमत से वह लोकसभा अध्यक्ष चुने गए।

311
बिरला परिवार पढ़ाई के मामले में भी काफी आगे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजनीति के अलावा बिरला परिवार पढ़ाई के मामले में भी काफी आगे है।

411
ओम बिरला खुद B.COM और M.COM डिग्री होल्डर

ओम बिरला खुद B.COM और M.COM डिग्री होल्डर। इसके बाद यह राजनीति में सक्रिय हुए और तीन बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए।

511
ओम बिरला की है दो बेटी

ओम बिरला की बड़ी बेटी आकांक्षा चार्टर्ड अकाउंट है, जिसकी शादी भी हो चुकी है। वही छोटी बेटी का नाम अंजलि बिरला है।

611
ओम बिरला की पत्नी अमिता डॉक्टर

ओम बिरला की पत्नी अमिता डॉक्टर है। अमिता और ओम बिरला की शादी साल 1991 में हुई।

711
ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला

अंजलि बिरला साल 2020 में UPSC की परीक्षा पास कर चुकी है। इसके बाद इन्हें रिजर्व लिस्ट में रखा गया। हालांकि अब यह भारतीय रेल सेवा में नौकरी कर रही है।

811
ओम बिरला के पिता सेल टैक्स विभाग के थे कर्मचारी

ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला भी बड़े सेल टैक्स विभाग से रिटायर हो चुके हैं।

911
अमिता और ओम बिरला की शादी

अमिता और ओम बिरला की शादी साल 1991 में हुई।

1011
ओम बिरला की पुरानी तस्वीर

ये तस्वीर ओम बिरला की उस समय की है, जब वो अपने दोनों छोटी बेटियों की साथ किसी जगह पर छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे हुए थे।

1111
छुट्टियां बिताते हुए ओम बिरला

ओम बिरला अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां बिताते हुए। इनमें उनके दोनों बच्चे और पत्नी है।

Recommended Stories