111

ओम बिरला 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए
राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट से सांसद ओम बिरला 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके बाद राजस्थान में जश्न का माहौल है।
211
NDA ने लगातार दूसरी बार ओम बिरला को अपना अध्यक्ष पद उम्मीदवार घोषित किया
NDA ने लगातार दूसरी बार ओम बिरला को अपना अध्यक्ष पद उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद आज ध्वनिमत से वह लोकसभा अध्यक्ष चुने गए।
311
बिरला परिवार पढ़ाई के मामले में भी काफी आगे
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजनीति के अलावा बिरला परिवार पढ़ाई के मामले में भी काफी आगे है।
411
ओम बिरला खुद B.COM और M.COM डिग्री होल्डर
ओम बिरला खुद B.COM और M.COM डिग्री होल्डर। इसके बाद यह राजनीति में सक्रिय हुए और तीन बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए।
511
ओम बिरला की है दो बेटी
ओम बिरला की बड़ी बेटी आकांक्षा चार्टर्ड अकाउंट है, जिसकी शादी भी हो चुकी है। वही छोटी बेटी का नाम अंजलि बिरला है।
611
ओम बिरला की पत्नी अमिता डॉक्टर
ओम बिरला की पत्नी अमिता डॉक्टर है। अमिता और ओम बिरला की शादी साल 1991 में हुई।
711
ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला
अंजलि बिरला साल 2020 में UPSC की परीक्षा पास कर चुकी है। इसके बाद इन्हें रिजर्व लिस्ट में रखा गया। हालांकि अब यह भारतीय रेल सेवा में नौकरी कर रही है।
811
ओम बिरला के पिता सेल टैक्स विभाग के थे कर्मचारी
ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला भी बड़े सेल टैक्स विभाग से रिटायर हो चुके हैं।
911
अमिता और ओम बिरला की शादी
अमिता और ओम बिरला की शादी साल 1991 में हुई।
1011
ओम बिरला की पुरानी तस्वीर
ये तस्वीर ओम बिरला की उस समय की है, जब वो अपने दोनों छोटी बेटियों की साथ किसी जगह पर छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे हुए थे।
1111
छुट्टियां बिताते हुए ओम बिरला
ओम बिरला अपने परिवार वालों के साथ छुट्टियां बिताते हुए। इनमें उनके दोनों बच्चे और पत्नी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.