दिल्ली एयरपोर्ट और इंडिगो पर फूटा उमर अब्दुल्ला का गुस्सा, राजधानी में लैंड नहीं हुई फ्लाइट

Published : Apr 20, 2025, 10:42 AM ISTUpdated : Apr 20, 2025, 10:52 AM IST
Omar Abdullah stranded at Jaipur airport

सार

Omar Abdullah angry at Indigo: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में फंस गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था के कारण फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई जिससे अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।

Omar Abdullah angry at Indigo: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल अव्यवस्था के चलते यह निर्णय लिया गया। इस घटना के बाद उमर अबदुल्ला ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट की हालत बेहद खराब है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिगो पर फूटा उमर अब्दुल्ला का गुस्सा

उमर अब्दुल्ला ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था है। जम्मू से उड़ान भरने के बाद हम करीब 3 घंटे तक हवा में रहे फिर हमें जयपुर भेज दिया गया। अब रात 1 बजे मैं विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यहां से कब रवाना होंगे।”

 

 

शुक्रवार शाम को इंडिगो ने जारी की थी एडवाइजरी

शुक्रवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक पोस्ट में इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण वहां से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "हमें पता है कि इससे आपको परेशानी हो सकती है और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं। कृपया अपनी फ्लाइट की जानकारी रियल टाइम में चेक करते रहें।"

 

 

जयपुर डायवर्ट की गई फ्लाइट में फंसे मुख्यमंत्री

जयपुर डायवर्ट की गई फ्लाइट में फंसे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ताजी हवा लेने के लिए विमान से उतरकर सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी साझा की। उमर अब्दुल्ला समेत फ्लाइट में सवार सभी यात्री घंटों तक विमान में फंसे रहे। बता दें कि इससे पहले दिन में, जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। यहां उड़ानों में देरी और रद्द होने की वजह से सैकड़ों यात्रियों ने भारी असुविधा की शिकायत की।

यह भी पढ़ें: 22 अप्रैल से दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, इन अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला