
नई दिल्ली। हाल ही में विमानन सचिव (aviation secretary) राजीव बंसल ने 15 दिसंबर से इंटरनेशन फ्लाइट्स चालू करने की बात कही थी। लेकिन कोरोना (Covid 19 ) के नए वैरिएंट (Omicron) को देखते हुए यह संभव नहीं दिख रहा है। इस बीच भारत से इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flights) शुरू करने के फैसले पर एक सर्वे (Survey) में 64 प्रतिशत लोगों ने इस पर पुनर्विचार करने की बात कही है। विदेशों से आने वाले नागरिक डरा रहे हैं। बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका से पहुंचे दो नागरिकों के कोरोना वायरस (Covid 19) से ग्रसित होने के बाद राज्य अपने स्तर पर सतर्क हो गए हैं। जानें, संक्रमण की रफ्तार रोकने राज्यों का क्या प्लान है...
कर्नाटक : स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि हवाई अड्डों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में उच्च जोखिम (High Risk) श्रेणी वाले देशों से यात्रा करने वालों को Covid 19 Test Report होने के बाद भी जांच करानी होगी। रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही हवाई अड्डे के बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।
गुजरात : अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने कहा- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को हमें जारी पत्र के अनुसार, आने वाले उन सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट अनिवार्य है, जिनके पास टीकाकरण (Vaccination) प्रमाण पत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है, उनकी भी हवाई अड्डे पर जांच की जाएगी और संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखने पर उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।
तमिलनाडु : मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य ने सभी 4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर एहतियाती उपाय तेज कर दिए हैं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के चार अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये अधिकारी चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डों पर तैनात रहेंगे।
मध्य प्रदेश : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग तेजी से किया जा रहा है। राज्य में अभी तक कोई भी व्यक्ति ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित नहीं पाया गया है, लेकिन सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
मुंबई : महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से शहर में आने वाले सभी यात्रियों को क्वारेंटाइन रखा जाएगा।
दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जहां नए वैरिएंट की जानकारी मिली है, वहां की उड़ानें रोकी जाएं।
64 प्रतिशत भारतीय बोले- अभी शुरू न करें इंटरनेशनल फ्लाइट्स
यह सर्वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल ने किया है। इसमें 64 प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से देश में फिर से कोरोना का खतरा पैदा हो सकता है। इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने के बाद खेद जताने से बेहतर है कि खुद को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए। हालांकि, 25 फीसदी भारतीय चाहते हैं कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जानी चाहिए। 11 प्रतिशत लोगों ने इस पर अपनी राय नहीं दी। 72 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सरकार को अधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों की RT-PCR जांच निगेटिव अनिवार्य करनी चाहिए।
14 देशों को एट रिस्क कैटेगरी में डाला
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि, 14 देशों को एट रिस्क कैटेगरी रखा गया है। इसमें ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों, और दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग तथा इजरायल को 'एट-रिस्क' (जोखिम श्रेणी) में रखा गया है।
यह भी पढ़ें
Antim देख रहे Salman Khan के फैन ने कर दिया कुछ ऐसा कि एक्टर को करनी पड़ी ये गुजारिश
शादी से पहले बर्खास्त SHO सीमा जाखड़ फरार, आज होने हैं फेरे, पुलिस कर रही तलाश