Omicron in India: तेलंगाना में मिले 14 नए संक्रमित, देश में कुल मामले बढ़कर हुए 268

तेलंगाना में 14 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई। तेलंगाना में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। देश में बुधवार रात तक कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 10:30 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है। बुधवार देर रात तेलंगाना (Telangana) में 14 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई। तेलंगाना में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। देश में बुधवार रात तक कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268 हो गई है। केरल और गुजरात में ओमिक्रॉन के 9-9 नए मरीज मिले हैं। केरल में ओमिक्रॉन के कुल मामले 24 और गुजरात में कुल मामले 23 हो गए हैं।

ओमिक्रॉन का संक्रमण उत्तराखंड और हरियाणा में भी पहुंच गया है। बुधवार को देहरादून में 23 साल की महिला ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई। वह स्कॉटलैंड से लौटी है। पश्चिम बंगाल में भी विदेश से लौटे दो लोगों में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला है। हरियाणा में ओमिक्रोन संक्रमित चार मरीजों की पहचान हुई है। राजस्थान में बुधवार को ओमिक्रॉन के चार नए मरीज मिले हैं। जयपुर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक बुजुर्ग की रिपोर्ट ऑमिक्रॉन पॉजिटिव आई। इसके अलावा एक विदेशी महिला की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई।  राज्य में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है।

ब्रिटेन में एक दिन में मिले 1 लाख रोगी
ब्रिटेन में बुधवार को 1 लाख 06 हजार 122 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। महामारी आने के बाद यह पहली बार है कि ब्रिटेन में कोरोना के दैनिक नए मामले एक लाख से ज्यादा हुए हैं। देश में जैसे-जैसे ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है कोरोना के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।  चीन के शिआन में बुधवार को कोरोना के 52 नए मामले मिले। अधिकारियों ने यहां सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया है। इस शहर में अब तक कोरोना के 143 केस दर्ज किए गए हैं। चीन में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अफसर लेई झेंगलोंग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की सलाह दी।

 

ये भी पढ़ें

ओमिक्रॉन खतरे के बीच पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन

दिल्ली में ऑमिक्रॉन का पहला मरीज डिस्चार्ज, घर के बाहर खड़े सुरक्षागार्ड, दुबई से आया था व्यापारी, बताई कहानी

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र पर संकट, 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में ओमिक्रॉन केस भी सबसे ज्यादा

Share this article
click me!