नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत का मामला सामने आया है। यहां उदयपुर के एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की कल ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आई थी। दो मौतों के बाद सरकारों की इस नए वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है। देश में रोजाना आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा सिमटकर 7 हजार तक आ गया था, जो तीन दिनों में बढ़ते हुए गुरुवार को 16 हजार तक पहुंच गया। यह ढाई महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा था।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत का मामला सामने आया है। यहां उदयपुर के एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की कल ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आई थी। दो मौतों के बाद सरकारों की इस नए वैरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है। देश में रोजाना आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा सिमटकर 7 हजार तक आ गया था, जो तीन दिनों में बढ़ते हुए गुरुवार को 16 हजार तक पहुंच गया। यह ढाई महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा था। गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि नए सैंपलों में 54 फीसदी मामले ओमीक्रोन के आ रहे हैं। इसमें कई ऐसे लोग शामिल हैं, जिनकी विदेशों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही। इससे साफ है कि अब ओमीक्रोन का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। मुंबई में भी गुरुवार को मरीजों की संख्या 3 हजार के ऊपर पहुंच गई। हालांकि, ज्यादातर मरीज एसिम्प्टोमैटिक हैं, जिस वजह से अस्पतालों पर बहुत ज्यादा बोझ नहीं बढ़ा है।
बिहार में ओमीक्रोन का पहला मरीज
अब तक ओमीक्रोन से अछूते बिहार में भी इस वैरिएंट का पहला मरीज मिला है। बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने बताया कि हमने नागरिकों को इसके खतरे को लेकर आगाह किया है। नीतीश आज उच्चाधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग करने जा रहे हैं। बिहार में जो मरीज मिला है उसकी उम्र 26 साल है। पटना के किदवईपुर निवासी इस मरीज में गंभीर लक्षण नहीं हैं।
कोविशील्ड ने अब तक 125 अरब टीकों की सप्लाई की
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि 125 करोड़ कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है। भारत सरकार के पास अब फुल मार्केट अथॉराइजेशन के लिए पर्याप्त डेटा है, और इसलिए सीरम इंस्टीट्यूट ने CDSCO INDIA INF
(DCGI) और गृह मंत्रालय में इसके लिए आवेदन दिया है।