
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के बाद अब हरियाणा (Haryana) की खट्टर सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान कर दिया है। यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। दो दिन पहले ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई हैं, उन्हें होटल, बार, रेस्त्रां, बाजार या सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने दिया जाएगा।
खट्टर ने समीक्षा बैठक के बाद लिया निर्णय
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया। प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर भी रोक लगाई गई है।
गुजरात में भी सख्ती, 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू
गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरज, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 25 दिसंबर से ही नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने गुरुवार को ही कोविड की समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद 8 शहरों को नाइट कर्फ्यू के लिए चिह्नित किया गया। पहले इन शहरों में रात 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू था।
देश में ओमीक्रोन के 358 केस सामने आ चुके
भारत मे ओमीक्रोन के 358 केस सामने आ चुके हैं। यह 17 राज्यों में पहुंच चुका है। पीएम मोदी ने गुरुवार को इस संबंध में समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद राज्यों ने अपने हिसाब से एहतियात बरतना शुरू किया है।
कहां-कितने केस
महाराष्ट्र 88
दिल्ली 67
तेलंगाना 38
तमिलनाडु 34
कर्नाटक 31
गुजरात 30
केरल 27
राजस्थान 22
हरियाणा 4
ओडिशा 4
जम्मू कश्मीर 3
बंगाल 2
आंध्र प्रदेश 2
उत्तर प्रदेश 2
चंडीगढ़ 1
लद्दाख 1
उत्तराखंड 1
यह भी पढ़ें
यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश
पाबंदी लगाने में पीछे नहीं हटें राज्य, केंद्र ने नाइट कर्फ्यू के साथ आयोजनों पर सख्त निगरानी का दिया सुझाव
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.