केरल में नाइट वॉक; सड़कों पर बिंदास घूमी महिलाएं, इसके पीछे दिलचस्प वजह

निर्भया दिवस के अवसर पर महिला और बाल विकास विभाग द्वारा “पोथु इदम इंतेथम” (सार्वजनिक स्थान मेरा भी है) नामक यह आयोजन रात ग्यारह बजे से एक बजे तक किया गया।

तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार द्वारा रविवार की रात को आयोजित “रात की सैर” (नाइट वॉक) में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। निर्भया दिवस के अवसर पर महिला और बाल विकास विभाग द्वारा “पोथु इदम इंतेथम” (सार्वजनिक स्थान मेरा भी है) नामक यह आयोजन रात ग्यारह बजे से एक बजे तक किया गया।

सरकारी सूत्रों के अनुसार महिला सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जागरूकता के प्रसार और सावर्जनिक स्थलों पर उनके अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित सैर में आठ हजार महिलाओं ने भाग लिया। सैर में मलयालम फिल्म उद्योग, प्रशासनिक सेवा अधिकारी, कॉलेज की छात्राओं और गृहणियों ने उत्साह से भाग लिया।

Latest Videos

कोझिकोड में एक युवती को कंधे पर अपने तीन महीने के बच्चे के साथ सैर में भाग लेते हुए देखा गया। डबिंग कलाकार भाग्यलक्ष्मी, चलचित्र अकादमी की उपाध्यक्ष बीना पॉल, निदेशक विधु विन्सेंट, महिला एवं बाल विकास की निदेशक टी वी अनुपमा और योजना बोर्ड की सदस्य मृदुल ईपेन ने भी इस आयोजन में भाग लिया।

पुलिस ने कहा कि कासरगोड में 39 वर्षीय व्यक्ति पर आयोजन में भाग लेने वाली महिलाओं को कथित अभद्र इशारे करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। केरल के स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह आयोजन यह संदेश देने के लिए किया गया था कि महिलाएं निडर होकर रात में सड़कों पर घूम सकती हैं।

शैलजा ने यह भी कहा कि सैर से यह संदेश भी जाएगा कि महिलाएं बिना किसी समय सीमा के बाहर जा सकती हैं। बिना पूर्व सूचना दिए सौ शहरों में प्रत्येक सप्ताह इस प्रकार की सैर आयोजित कराने की सरकार की योजना है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा एजेंसी की है एशियानेट न्यूज हिंदी ने सिर्फ हैडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025