महिला दिवस की पूर्व संध्या पर, CRPF ने किया वुमेन अवॉर्ड का ऐलान

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह सम्मान हर साल उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। सम्मान की घोषणा बीपीआरडी द्वारा आयोजित पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की महिला कर्मियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में की गई।

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सीआरपीएफ इम्पाउअर्ड वुमेन अवॉर्ड (सीईडब्ल्यूए) की घोषणा की गई। यह सम्मान हर साल उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मी को प्रदान किया जाएगा।

हर साल यह सम्मान पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा

Latest Videos

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह सम्मान हर साल उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। सम्मान की घोषणा बीपीआरडी द्वारा आयोजित पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की महिला कर्मियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में की गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस शोध एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) पुलिस मामलों का राष्ट्रीय थिंक-टैंक है जो गृह मंत्रालय के अंतरगर्त है।

सम्मेलन का उद्घाटन स्मृति ईरानी ने किया

एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप महानिरीक्षक नीतू की किताब ‘‘टू ग्रेटर हाइट्स’’ का भी विमोचन किया। उन्होंने बताया कि सम्मान इस साल अगस्त में आयोजित होने वाले बीपीआरडी के स्वर्ण जयंती समारोह में दिया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सीआरपीएफ ने हाल में वार्षिक आधार पर ‘‘शक्ति’’ पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह सम्मान महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जवान को प्रदान किया जाएगा।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Earthquake : 'सब हिले-डुले लगा, पंखा डोले लगा' पहले नहीं सुनी होगी ऐसी आंखोंदेखी #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
Asaram Bail News : इन शर्तों के साथ आसाराम बापू को मिली जमानत