
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पहली बार इस मुद्दे पर कहा, "चुनाव के पहले पीएम और मैंने कई बार सार्वजनिक तौर पर कहा कि अगर हमारा गठबंधन जीता तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे। तब किसी को आपत्ति नहीं हुई। अब वह एक नई मांग को लेकर आ गए हैं, जो हमें स्वीकार नहीं है।"
"
"इससे पहले किसी राज्य को इतना वक्त नहीं दिया"
अमित शाह ने कहा, "इससे पहले किसी भी राज्य को इतना वक्त नहीं दिया गया था। राज्यपाल ने विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही सभी पार्टियों को सरकार बनाने को आमंत्रित किया था। ना शिवसेना ना ही कांग्रेस-एनसीपी ने दावा पेश किया। अब भी कोई पार्टी जिसके पास आंकड़े हैं, राज्यपाल से संपर्क कर सकती है।"
50-50 की मांग गलत : अमित शाह
अमित शाह ने शिवसेना की 50-50 मांग का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि "शिवसेना की 50-50 की मांग गलत है। उन्होंने कहा कि शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं हैं। राज्यपाल शासन में भाजपा को नुकसान हुआ है।"
मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते हैं : अमित शाह
अमित शाह ने कहा, "राष्ट्रपति शासन से भाजपा का नुकसान हुआ है। हम नहीं चाहते कि मध्यावधि चुनाव हो। हम तो शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार थे। जनता के साथ विश्वासघात हमने नहीं किया।"