एक और जज ने छोड़ाः नारद केस में ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई कर रही बेंच के जज ने छोड़ा केस

Published : Jun 22, 2021, 01:24 PM ISTUpdated : Jun 22, 2021, 01:28 PM IST
एक और जज ने छोड़ाः नारद केस में ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई कर रही बेंच के जज ने छोड़ा केस

सार

पश्चिम बंगाल के मामलों की सुनवाई करने से किसी जज के बेंच छोड़ने का यह दूसरा मामला है। जस्टिस अनिरूद्ध बोस के पहले जस्टिस इंदिरा बनर्जी भी एक मामले में ऐसा कर चुकी हैं। 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के एक और जज ने ‘नारदा घूसकांड’ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई करने वाले बेंच को छोड़ दिया है। कोलकाता के रहने वाले जज अनिरुद्ध बोस ने बेंच छोड़ते हुए कहा कि मैं इस केस की सुनवाई नहीं करना चाहता। हालांकि, जस्टिस विनीत सरन की अध्यक्षता वाली पीठ आज ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई करेगी। 

चुनाव बाद हिंसा के मामले से जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने अलग किया था

इसी तरह जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जो कोलकाता की रहने वाली हैं, ने बंगाल में चुनाव बाद हुए हिंसा के मामलों की सुनवाई करने वाली याचिका की सुनवाई कर रहे बेंच से खुद को अलग कर लिया था। 

ममता बनर्जी और राज्य के कानून मंत्री एफिडेविड देकर बयान देना चाहते

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट को पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने बताया है कि कोलकाता हाईकोर्ट नारदा केस में उनके एफिडेविट को रिकार्ड में लाने के लिए इनकार कर रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक चाहते हैं कि उनका भी एफिडेविट के माध्यम से बयान दर्ज किया जाएग, जिस मामले को आधार बनाकर सीबीआई नारदा केस को राज्य के बाहर ले जाने की अपील की है। 

क्या है नारदा केस

नारदा केस एक स्टिंग आपरेशन है जिसमें टीएमसी के कई नेता कैमरा के सामने घूस लेते हुए दिखे हैं। इस मामले में 17 मई को चार टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारियां हुई थीं। 

यह भी पढ़ेंः गुपकार नेताओं ने स्वीकार किया पीएम मोदी का न्योताः फारूख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत सभी प्रमुख नेता जाएंगे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग