Online Fraud: वाट्सएप पर 1 मैसेज, डबल मुनाफे का सपना और लड़की से लूट लिए 57 लाख

ट्रेडिंग टिप्स देने का झांसा देकर ठगी गिरोह ने युवती से जान पहचान बनाई। फिर ट्रेडिंग के नाम पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर लिया। दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर कई किश्तों में युवती से 50 लाख से ज्यादा रुपये ऐंठ लिए गए।

Sushil Tiwari | Published : Aug 17, 2024 4:18 AM IST

तृश्शूर: ओल्लूर निवासी एक युवती से निवेश के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मलप्पुरम के एडरिकोड के रहने वाले अब्दुर्रहमान (25), एडाकोड के सादिक अली (32), कुट्टीपुरम के जित्तू कृष्णन (24) और कट्टीपार्टी के रोशन रशीद (26) गिरफ्तार किए गए हैं। तृश्शूर साइबर क्राइम पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

वाट्सएप के जरिए 'गोल्डमैन सैक्स' कंपनी का हवाला देकर निवेश पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर ठगी की गई। युवती के व्हाट्सएप नंबर पर 'गोल्डमैन सैक्स' कंपनी के एक बड़े अधिकारी होने का दावा करते हुए आरोपियों ने युवती से जान पहचान बनाई और ट्रेडिंग टिप्स देने की बात कही। फिर ट्रेडिंग के नाम पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर लिया। ग्रुप में ऐसी गतिविधियाँ होती थीं जिससे युवती को कंपनी पर भरोसा हो जाए और वे उससे और पैसे ऐंठ सकें।

Latest Videos

कंपनी पर भरोसा करके युवती ने कई किश्तों में 50 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया। भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने एक बार लाभांश के रूप में कुछ पैसे भी भेजे। इस तरह युवती ने कुल 57,09,620 रुपये का निवेश किया। इस तरह युवती को मिले लाभांश को मिलाकर कुल 55,80,620 रुपये की ठगी हुई। ठगी का एहसास होने पर युवती ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद की गई जांच में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता