वैष्णो देवी मंदिर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने से पहले वेबसाइट को जांच लें; कइयों के साथ फ्रॉड

अगर आप मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए किसी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक कराने जा रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं। कुछ फर्जी वेबसाइट्स के जरिये लोगों को ठगे जाने का मामला सामने आने के बाद  श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड(Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने फर्ज़ी ऑनलाइन सेवाओं की वेबसाइटों(fake websites) को ब्लॉक करने के लिए गूगल को पत्र लिखा है। 

नई दिल्ली. अगर आप मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए किसी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक कराने जा रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं। कुछ फर्जी वेबसाइट्स के जरिये लोगों को ठगे जाने का मामला सामने आने के बाद  श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड(Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने फर्ज़ी ऑनलाइन सेवाओं की वेबसाइटों(fake websites) को ब्लॉक करने के लिए गूगल को पत्र लिखा है।  बोर्ड के CEO ने बताया,"फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी टिकट बुक की जाती है। इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई है।"

यह भी पढ़ें-PUBG लवर्स के लिए बुरी खबर! इंडिया में इस वजह से BAN हो सकता है BGMI, सरकार कर रही विचार

Latest Videos

Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board: भगदड़ के बाद बदला था नियम
31 दिसंबर, 2021 को जम्मू-कश्मीर के कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर 3 पर एक संकरे रास्ते के पास हुई। यहां आमतौर पर भक्त कटरा आधार शिविर से 13 किमी की पैदल यात्रा के बाद पहुंचते हैं। इस हादसे के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) की बैठक हुई थी। इस दौरान वैष्णो देवी यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई फैसले लिए गए थे। इसमें एक फैसला मंदिर में प्रवेश के लिए चलने वाले पर्ची सिस्टम को बंद करके ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था लागू करना था। इसका फायदा उठाकर कुछ फर्जी वेबसाइट्स एक्टिव हो गईं।

यह भी पढ़ें-Instagram के इस नए फीचर्स ने उड़ाया होश, अब ऑटोमैटिक होगा ये काम, बचेगा यूजर का समय

फर्जी वेबसाइटों के संबंध में शिक्षा विभाग ने भी चेताया
इधर, शिक्षा मंत्रालय की जानकारी में आया है कि सीधे-सादे आवेदकों को ठगने के लिए इस विभाग की योजनाओं के नाम जैसी कई वेबसाइट (www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabhiyan.co.in, https://shikshaabhiyan.org.in जैसी) बनाई गई हैं। ये वेबसाइट इच्छुक आवेदकों को रोजगार के अवसरों की पेशकश कर रही हैं और असली वेबसाइट की तरह वेबसाइट के लेआउट, कंटेंट और प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नौकरी के इच्छुक लोगों को गुमराह कर रही हैं। साथ ही आवेदन के लिए प्रतिक्रिया देने वालों से पैसे की मांग कर रही हैं। जहां स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संज्ञान में इन वेबसाइटों के नाम आए हैं, वहीं ऐसी कई अन्य वेबसाइट/ सोशल मीडिया खाते हो सकते हैं जो नौकरी का विश्वास दिला रही हैं और नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पैसे की मांग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-क्या कुकर से बाहर निकलकर बर्बाद हो जाती है सारी दाल, ढक्कन के किनारे पर लगाएं 1 चीज फिर देखें कमाल

इस संबंध में आम जनता को ऐसी वेबसाइटों पर रोजगार के अवसरों के लिए आवेदन से बचने और यह सुनिश्चित करने की की सलाह दी जाती है कि वेबसाइट अधिकृत हैं या नहीं। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर/व्यक्तिगत पूछताछ/ टेलीफोन कॉल/ ई-मेल के माध्यम से अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इन वेबसाइटों पर जाकर आवेदन करता है तो वह ऐसा अपने जोखिम और कीमत पर करेगा। इसके परिणामों के लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान