दिल्ली में 57 कंटेनमेंट जोन में कोरोना के खिलाफ ऑपरेशन शील्ड, छत्तीसगढ़ में सिर्फ 10 मरीज

भारत के कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हजार से ज्यादा हो गई है। इसमें 10,824 सक्रिय मामले, 1,514 डिस्चार्ज हुए मामले और 420 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 826 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 28 मौतें हुई हैं।
नई दिल्ली. भारत के कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हजार से ज्यादा हो गई है। इसमें 10,824 सक्रिय मामले, 1,514 डिस्चार्ज हुए मामले और 420 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 826 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 28 मौतें हुई हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 57 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन जोन में ऑपरेशन शील्ड चलाया जा रहा है। 
 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिलशाद गार्डन में 15-20 दिन से एक भी केस नहीं आया। वसुंधरा एन्क्लेव और खिचड़ीपुर में भी एक भी केस नहीं आया है। केजरीवाल ने कहा, गंभीर मरीजों में अगर प्लाज्मा तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो कुछ देशों में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। हमें केंद्र सरकार से इसके ट्रायल की अनुमति मिल गई है। अगले 3-4 दिन के अंदर डॉक्टर इसका ट्रायल करेंगे और देखेंगे कि ये कितना सफल रहता है।
 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 6 और मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दी जा रही है। राज्य में अब कुल 23 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। बाकी 10 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। पिछले 2 दिनों में 10 मरीजों को छुट्टी दी गई है।
 

कर्नाटक सरकार के मुताबिक, कर्नाटक में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 36 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 315 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 82 मामले और 13 मौतें शामिल हैं।
 

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,115 हो गई है, इसमें इंदौर के 701 मरीज और भोपाल के 196 मरीज शामिल हैं। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 314 मामले हैं, इसमें जम्मू डिवीजन के 54 और कश्मीर डिवीजन के 260 मामले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts