
Operation Sindu: ईरान-इज़राइल युद्ध (Iran Israel War 2025) बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंचता जा रहा है। अमेरिका ने ईरान पर हमले के लिए अप्रूवल दे दिया है। उधर, रूस ने अमेरिकी हस्तक्षेप पर वार्निंग दी है। युद्ध के बीच हजारों की संख्या में भारतीय इजरायल में फंसे हुए हैं। काफी संख्या में भारतीय अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं। भारत सरकार ने भारतीयों की वतन वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु लांच किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इज़राइल में रह रहे भारतीय नागरिकों को निकालने का निर्णय लिया है। यह निकासी उन भारतीयों के लिए होगी जो स्वेच्छा से लौटना चाहते हैं।
सरकार के मुताबिक, भारतीय नागरिकों को पहले इज़राइल की सीमाओं से बाहर ले जाया जाएगा और फिर विमानों के माध्यम से भारत लाया जाएगा। इस प्रक्रिया में भारतीय दूतावास, तेल अवीव समन्वय स्थापित कर रहा है।
दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि जो अब तक पंजीकृत नहीं हैं, वे तुरंत तेल अवीव के भारतीय दूतावास की लिंक https://www.indembassyisrael.gov.in/indian_national_reg पर जाकर रजिस्टर करें। इसके साथ ही तेज अवीव स्थित भारतीय दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से नागरिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
दूतावास ने फिर से सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इज़राइली सुरक्षा एजेंसियों और होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
गाइडलाइंस देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.oref.org.il/eng
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है। दूतावास स्थानीय भारतीय समुदाय के संपर्क में है और हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।