Operation Sindoor: अब पाकिस्तान के इन 12 आतंकी अड्डों का नंबर, चुन-चुनके मारेगी भारतीय सेना

Published : May 08, 2025, 01:52 PM IST
Operation Sindoor

सार

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, 12 अभी बाकी हैं। मसूद अजहर का तो पूरा कुनबा ही साफ हो गया है। 

Operation Sindoor Latest Updates: पाकिस्तान और POK में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 21 में से 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। हालांकि, अभी 12 पर एयरस्ट्राइक होना बाकी है। बता दें कि पाकिस्तान और आतंकी पहले से ही खौफ के साए में जी रहे हैं। ऐसे में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' बेहद खतरनाक हो सकता है। जानते हैं पाकिस्तान के उन 12 आतंकी अड्डों को।

पाकिस्तान के ये 12 आतंकी अड्डे भारत के निशाने पर 

सरकारी ब्रीफिंग में पता लगा कि 21 टारगेट में से 9 को तबाह किया जा चुका है, जबकि 12 आतंकी अड्डे अभी बाकी हैं। इनमें मस्कर-ए-अक्सा, चेलाबंदी, अब्दुल्ला बिन मसूद, दुलाई, गढ़ी हबीबुल्लाह, बतरासी, बालाकोट, ओघी, सेंसा, बराली, डुंगी और बोई हैं।

इन 9 आतंकी अड्डों को किया तबाह

भारतीय सेना ने मंगलवार 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया उनमें मरकज सुभानअल्लाह, मरकज तैयबा, तेहरा कलां, मेहमूना जोया, मरकज अहले हदीस, मरकज अब्बास, मस्कर राहिल शाहिद, शवाई नल्ला कैंप मुजफ्फराबाद और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।

Azhar Masood का पूरा कुनबा साफ

आतंकवाद के खिलाफ भारत के दमदार एक्शन से पाकिस्तान के सबसे खूंखार आतंकियों में शामिल मसूद अजहर का पूरा कुनबा ही साफ हो गय है। भारत की एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर मसूर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 4 उसके करीबी सहयोगियों का भी खात्मा हो चुका है। इस अटैक के बाद अजहर मसूद का कहना है कि अच्छा होता अगर उसे भी खत्म कर देते।

8 मई को दफनाए जाएंगे अजहर मसूद के परिजन

जैश-ए-मोहम्मद की ओर से एक बयान जारी कर खुद इस घटना की पुष्टि की गई है। एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर मसूद के परिजनों और करीबियों को गुरुवार 8 मई को दफनाया जाएगा। बता दें कि मसूद अजहर बहावलपुर में मरकज सुभानअल्लाह नाम से आतंकी अड्डा चलाता था, जिसे इंडियन आर्मी ने मिट्टी में मिला दिया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट