
Operation Sindoor Latest Updates: पाकिस्तान और POK में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 21 में से 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। हालांकि, अभी 12 पर एयरस्ट्राइक होना बाकी है। बता दें कि पाकिस्तान और आतंकी पहले से ही खौफ के साए में जी रहे हैं। ऐसे में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' बेहद खतरनाक हो सकता है। जानते हैं पाकिस्तान के उन 12 आतंकी अड्डों को।
सरकारी ब्रीफिंग में पता लगा कि 21 टारगेट में से 9 को तबाह किया जा चुका है, जबकि 12 आतंकी अड्डे अभी बाकी हैं। इनमें मस्कर-ए-अक्सा, चेलाबंदी, अब्दुल्ला बिन मसूद, दुलाई, गढ़ी हबीबुल्लाह, बतरासी, बालाकोट, ओघी, सेंसा, बराली, डुंगी और बोई हैं।
भारतीय सेना ने मंगलवार 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया उनमें मरकज सुभानअल्लाह, मरकज तैयबा, तेहरा कलां, मेहमूना जोया, मरकज अहले हदीस, मरकज अब्बास, मस्कर राहिल शाहिद, शवाई नल्ला कैंप मुजफ्फराबाद और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।
आतंकवाद के खिलाफ भारत के दमदार एक्शन से पाकिस्तान के सबसे खूंखार आतंकियों में शामिल मसूद अजहर का पूरा कुनबा ही साफ हो गय है। भारत की एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अजहर मसूर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 4 उसके करीबी सहयोगियों का भी खात्मा हो चुका है। इस अटैक के बाद अजहर मसूद का कहना है कि अच्छा होता अगर उसे भी खत्म कर देते।
जैश-ए-मोहम्मद की ओर से एक बयान जारी कर खुद इस घटना की पुष्टि की गई है। एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर मसूद के परिजनों और करीबियों को गुरुवार 8 मई को दफनाया जाएगा। बता दें कि मसूद अजहर बहावलपुर में मरकज सुभानअल्लाह नाम से आतंकी अड्डा चलाता था, जिसे इंडियन आर्मी ने मिट्टी में मिला दिया है।