BrahMos History: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्रह्मोस मिसाइल पर बोले जयराम रमेश

Published : May 12, 2025, 11:51 PM IST
BrahMos Production Unit 7

सार

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्रह्मोस मिसाइल की निरंतरता और भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता को लेकर जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर तंज कसा। जानिए ब्रह्मोस का इतिहास और ताजा घटनाक्रम।

Operation Sindoor and BrahMos: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह करने और भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल (BrahMos Supersonic Cruise Missile) का भी अहम योगदान रहा। अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। सोमवार को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच अहम वार्ता हुई तो कांग्रेस ने ब्रह्मोस की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए इसको लेकर'गवर्नेंस में निरंतरता' की बात दोहराई।

ब्रह्मोस का उल्लेख और सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ब्रह्मोस आजकल चर्चा में है। यह ब्रह्मपुत्र और मोस्कवा नदियों के नाम पर आधारित है और भारत-रूस रक्षा सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है। यह भी गवर्नेंस में निरंतरता का एक और प्रमाण है जिसे कोई मिटा नहीं सकता, भले ही मौजूदा सत्ताधारी उसे नकारने की कोशिश करें। उन्होंने याद दिलाया कि 1983 में शुरू हुए भारत के इंटीग्रेटेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (Integrated Missile Development Programme) के तहत ब्रह्मोस का विकास शुरू हुआ था, जिसमें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और डॉ. शिवथानु पिल्लै की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

BrahMos history: ब्रह्मोस का ऐतिहासिक विकास

  • भारत-रूस के बीच ब्रह्मोस पर अंतर-सरकारी समझौता 12 फरवरी 1998 को हुआ, जब प्रधानमंत्री आई. के. गुजराल थे।
  • पहला कॉन्ट्रैक्ट अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 9 जुलाई 1999 को हुआ।
  • पहला सफल परीक्षण 12 जून 2001 को ओडिशा के चांदीपुर से किया गया।
  • 2005 में नौसेना, 2007 में थल सेना और 2012 में वायुसेना के लिए वर्ज़न शामिल हुआ।
  • मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ब्रह्मोस इंटीग्रेशन कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद और त्रिवेंद्रम इकाई की स्थापना हुई।
  • ब्रह्मोस की वर्तमान क्षमता और अपग्रेड
  • ब्रह्मोस मिसाइल की गति करीब Mach 3 तक है और यह जमीन, वायु, समुद्र और पनडुब्बी से लॉन्च हो सकती है।
  • वर्तमान रेंज: 290 किमी
  • विस्तारित रेंज संस्करण (BrahMos-ER): 800 किमी तक
  • अगली पीढ़ी की मिसाइलें: BrahMos-II (Mach 7-8) और BrahMos-NG (छोटे आकार और कम रडार संकेत)

भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता पूरी

सोमवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बहुप्रतीक्षित वार्ता पूरी हुई। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी डीजीएमओ की पहल पर शनिवार को एक हॉटलाइन कॉल के ज़रिए दोनों पक्षों में बातचीत का मार्ग प्रशस्त हुआ।

भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (Lt Gen Rajiv Ghai) ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान ने 'फायरिंग रोकने और सैन्य कार्रवाई समाप्त करने' का प्रस्ताव दिया था। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उल्लंघन दोहराया गया तो ‘प्रचंड’ जवाब दिया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल