Pakistan shelling religious places India: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव एक नई खतरनाक दिशा में बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में जानबूझकर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया है। इसमें गुरुद्वारे (Gurudwara), कॉन्वेंट (Convent) और मंदिर (Temple) शामिल हैं जिन्हें सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया गया।
विक्रम मिस्री ने कहा कि हमने देखा है कि पाकिस्तान की ओर से विशेष रणनीति के तहत पूजा स्थलों पर हमले किए गए हैं। यह पाकिस्तान की ओर से एक नई और बेहद शर्मनाक गिरावट है।
7 मई की रात को हुई भारी गोलाबारी के दौरान पाकिस्तान की एक गोली पुंछ (Poonch) में क्राइस्ट स्कूल (Christ School) के ठीक पीछे गिरी, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हुए। एक अन्य गोला मदर कार्मेल (Mother Carmel) कॉन्वेंट पर गिरा, जिससे जल टंकी और सोलर पैनल तबाह हो गए। उन्होंने बताया कि नन और स्कूल स्टाफ ने स्कूल के अंडरग्राउंड हॉल में शरण ली जिससे उनकी जान बची।
विदेश सचिव ने गुरुवार की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि पुंछ के एक गुरुद्वारे पर भी हमला किया गया, जिसमें रागी समेत कई स्थानीय सिख श्रद्धालुओं की जान गई।
पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया कि भारत खुद अपने शहरों पर हमले कर रहा है और पाकिस्तान को दोष दे रहा है। इस पर मिस्री ने कहा: यह दावा कि भारत खुद अपने शहरों पर हमला कर रहा है, एक 'Deranged Fantasy' है, जैसी कल्पना केवल पाकिस्तानी राज्य ही कर सकता है। शायद वे ऐसा इसलिए सोचते हैं क्योंकि उनका इतिहास ऐसे झूठे और चालबाज़ कारनामों से भरा है।
पाकिस्तान द्वारा ननकाना साहिब (Nankana Sahib) पर भारत द्वारा ड्रोन अटैक किए जाने के आरोप पर विदेश सचिव ने स्पष्ट किया कि यह झूठा प्रचार है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का एक और Disinformation Campaign है, जिससे वह इस संघर्ष को सांप्रदायिक रंग देना चाहता है। भारत की एकता पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
इसके बाद पाकिस्तान ने हमास-शैली की मिसाइलों और सैकड़ों ड्रोन से भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने S-400 Triumph, Barak-8 और DRDO Anti-drone Systems की मदद से नाकाम कर दिया।
हवाई हमलों से सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में ब्लैकआउट लागू किया गया है। यह ब्लैकआउट तीसरे दिन शुक्रवार को भी रहा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.