शशि थरूर-ओवैसी सहित 30 सांसदों का दल अमेरिका से लेकर कतर तक रखेगा ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष

Published : May 16, 2025, 05:35 PM IST
Operation Sindoor. (Photo/X@agdpi)

सार

Operation Sindoor: सेना के शौर्य और भारत अपनी सुरक्षा कैसे करने में सक्षम है, यह बताने के लिए भारतीय सांसदों का दल दुनिया के कई देशों में जाकर अपना पक्ष रखेगा। जानें पूरी डिटेल।

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर देश के सांसदों की टीम दुनिया के देशों में ब्रीफ करेंगे। केंद्र सरकार ने सभी दलों के कुछ सांसदों को दस दिनों के लिए विदेश भेजने का फैसला किया है। ये सांसद विदेश में जाकर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ब्रीफिंग करेंगे। माना जा रहा है कि भारत के सांसद अमेरिका, यूके,दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई सहित कई देशों में जाकर देश का पक्ष रखेंगे।

सर्वदलीय टीम होगी, सिर्फ बीजेपी सांसद नहीं रहेंगे

विदेश में जाकर भारत का पक्ष रखने जा रहे सांसदों की टीम में सभी दलों के सांसद शामिल किए गए हैं। करीब 30 के आसपास सांसदों को भेजा जा सकता है। इसमें बीजेपी के अलावा कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू, डीएमके, एनसीपी शरदचंद्र पवार, बीजू जनता दल, सीपीआईएम के सांसद होंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद अपराजिता सारंगी, कांग्रेस के शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद, अमर सिंह, एनसीपी एसपी की सुप्रिया सुले, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी भी डेलीगेशन का हिस्सा होंगे।

किरेन रिजिजू हैं कोआर्डिनेटर

सांसदों की टीम का ऑपरेशन सिंदूर के लिए पक्ष रखने के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कोआर्डिनेट करेंगे। उनको सरकार ने कोआर्डिनेटर बनाया है। सांसदों के पास इनविटेशन पहुंच चुके हैं। पासपोर्ट आदि मांगा जा चुका है। एक सांसद ने बताया कि विदेश मंत्रालय को डिटेल शेयर हो चुका है। वह ट्रेवेल की सारी तैयारियों का बंदोबस्त करने के बाद संबंधित सांसदों से संपर्क करेगा। यह यात्रा 22 या 23 मई से शुरू होगी। एक डेलीगेशन में 5 या 6 सांसदों का ग्रुप होगा। सांसदों के हर डेलीगेशन के साथ विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी व सरकार का एक प्रतिनिधि भी शामिल होगा।

ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला कर 26 टूरिस्टों को मौत के घाट उतार दिया था। पुलवामा के बाद देश के सबसे बड़े आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश था। इस हमले के बाद 7 मई को देश की सेना ने बॉर्डर पर पाकिस्तान व पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस ऑपरेशन में सेना ने 100 के आसपास आतंकवादियों को मार गिराया था। हालांकि, आतंकी कैंपों पर हमले के बाद गुस्से में पाकिस्तान ने तमाम हमले करने की कोशिश की लेकिन हर बार हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ के नागरिक इलाके पर हमला किया जिसमें 16 से अधिक निर्दोष लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग