Operation Sindoor: आज नहीं होगी DGMO स्तर की बात, जारी रहेगा भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम

Published : May 18, 2025, 12:18 PM IST
DGMO

सार

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्धविराम आगे भी कायम रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के उलट, भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि 12 मई के समझौते की कोई समय सीमा नहीं है।

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्ष विराम जारी रहेगा। रविवार को इस बारे में भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO (Director General of Military Operations) स्तर की बातचीत नहीं होगी। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है। इंडियन आर्मी ने कहा कि 12 मई को भारत और पाकिस्तान द्वारा शत्रुता समाप्त करने पर जो सहमति बनी थी, वह जारी रहेगी।

पहले मीडिया में ऐसी खबरें आईं थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्ष विराम 'अस्थायी' था। यह रविवार को समाप्त हो रहा है। इसपर खंडन देते हुए इंडियन आर्मी ने कहा, "आज कोई डीजीएमओ वार्ता तय नहीं है। जहां तक ​​12 मई को DGMO की बातचीत में लिए गए निर्णय के अनुसार शत्रुता में विराम जारी रहने का सवाल है, इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।"

10 मई को संघर्ष विराम पर बनी थी सहमति 

बता दें कि 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद 12 मई को अंतिम डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई थी। भारतीय सेना ने कहा था, "भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच 12 मई 2025 को शाम 5 बजे बातचीत हुई। चर्चा की गई कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए। एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए।"

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर से इसका बदला लिया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 जगहों पर मौजूद आतंक के अड्डों को तबाह किया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने 7 मई की रात भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव शुरू हो गया था। यह 10 मई तक चला।

इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के कई एयर बेस पर हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम का अनुरोध किया गया। पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने इंडियन आर्मी के डीजीएमओ से बात की। इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम