'Operation Sindoor': भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, POK में 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक

Published : May 07, 2025, 02:52 AM ISTUpdated : May 07, 2025, 07:24 AM IST
OPeration Sindoor

सार

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों से निशाना बनाया। 

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है।

 

 

पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान के भीतर स्थित तीन स्थानों—मुझफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र—को निशाना बनाया है।

रक्षा मंत्रालय का बयान: मापी-तौली और संयमित कार्रवाई

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई फोकस्ड, मापी-तौली और गैर-उत्तेजक रही है। बयान में कहा गया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और हमले की विधि में अत्यधिक संयम दिखाया है।

पहलगाम हमले का जवाब, आतंकियों को सज़ा

रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या हुई थी। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस हमले के दोषियों को सज़ा जरूर दी जाएगी।

 

 

भारतीय सेना का संदेश: 'Justice is served. Jai Hind!

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, Justice is served. Jai Hind!। इससे पहले सेना ने लिखा था: "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः" यानी 'प्रहार के लिए तत्पर, विजय के लिए प्रशिक्षित।'

जल्द होगा विस्तृत प्रेस ब्रीफिंग

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विस्तृत जानकारी आज बाद में एक प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से दी जाएगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला