Operation Sindoor: पाकिस्तान के दावों की खुल गई पोल, चौतरफा हो रही किरकिरी

Published : May 07, 2025, 05:23 PM IST
Pakistan Exposed after operation sindoor

सार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश। भारत के लड़ाकू विमानों को मार गिराने और भारतीय ठिकानों को तबाह करने के दावे पुराने और फर्जी वीडियो शेयर करके किए गए।

Pakistan Exposed after Opertion Sindoor: पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने कई झूठे दावे किए। हालांकि, उसका एक-एक झूठ सामने आ रहा है। पाकिस्तान ने पुरानी और फर्जी तस्वीरें शेयर करते हुए भारत के 3 राफेल और 2 मिग फाइटर जेट को मार गिराने का दावा किया। हालांकि, उसका झूठ परत-दर-परत खुलता जा रहा है।

भारत के 3 राफेल गिराने का दावा निकला झूठा

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी यूजर्स ने 9 महीने पुराना एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उनकी आर्मी ने भारत के 3 राफेल गिरा दिए हैं। जबकि हकीकत ये है कि जिस वीडियो को शेयर किया गया है, वो 3 दिसंबर 2024 का है। तब राजस्थान में भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था।

4 साल पुराना वीडियो शेयर कर किया बड़ा दावा

इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से एक अन्य वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दावा किया गया कि उनकी आर्मी ने बठिंडा और अखनूर में 2 मिग विमान गिरा दिए। हालांकि, रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाकिस्तान का ये दावा भी झूठा निकला। दरअसल, उसके द्वारा शेयर किया जा रहा वीडियो 21 मई 2021 का निकला। तब पंजाब के मोगा में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की मौत भी हो गई थी।

इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को तबाह करने का दावा भी झूठा

पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स फेक नैरेटिव किस तरह फैलाते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां कि मीडिया ने इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूत करने का ही दावा कर दिया। पाकिस्तान के इंटरनेट यूजर्स एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने इंडियन ब्रिगेड हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया। हालांकि, PIB के फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फेक निकला।

भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी

भारतीय सेनाओं ने मंगलवार 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने इस हमले में 26 लोगों की मौत और 46 के घायल होने की बात कही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जिन आतंकी ठिकानों को तबाह किया उनमें मरकज सुभानअल्लाह, मरकज तैयबा, तेहरा कलां, मेहमूना जोया, मरकज अहले हदीस, मरकज अब्बास, मस्कर राहिल शाहिद, शवाई नल्ला कैंप मुजफ्फराबाद और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग