अब MP के डिप्टी CM का शर्मनाक बयान, कहा- पूरा देश-देश की सेना और सैनिक मोदीजी के चरणों में नतमस्तक हैं

Published : May 16, 2025, 03:45 PM ISTUpdated : May 16, 2025, 05:06 PM IST
bhopal news mp budget 2023 finance minister jagdish devda presents budget

सार

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को घेरा विवादों में। जानिए क्या कहा देवड़ा ने और क्यों मचा बवाल। 

Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय साह का मामला अभी थमा भी नहीं है कि राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने आपत्तिजनक बयान देकर बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ा दी है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। उप मुख्यमंत्री के बयान ने सूबे की सियासत में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस ने इसे देश की सेना का अपमान करार देते हुए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के इस्तीफा की मांग की है।

पहले जानिए क्या कहा डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने?

राज्य के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया। महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मारी गई। बच्चों के सामने गोली मारी गई। उस दिन से पूरे देश के दिमाग में तनाव था कि जबतक इसका बदला नहीं लिया जाएगा, जबतक उन लोगों को मारा नहीं जाएगा जिन्होंने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया, तबतक चैन की सांस नहीं लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे। पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उन्होंने जो जवाब दिया, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे