'मिसाइलें दाग गया भारत, सोती रही सेना-ISI?' ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी के गुस्से का VIDEO

Published : May 07, 2025, 09:48 AM ISTUpdated : May 07, 2025, 10:03 AM IST
Operation Sindoor  Pakistani Reaction

सार

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तानी युवक का ISI और सेना पर गुस्सा फूटा है। उसने पूछा है कि क्या पाक एजेंजियां सो रही थीं क्या? भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए हैं। भारत का यह अब तक का सबसे जबरदस्त स्ट्राइक है।

Operation Sindoor Pakistani Reaction: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक पाकिस्तानी युवक का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में वह अपने देश की खुफिया एजेंसी ISI और पाक सेना पर खुलकर भड़कता हुआ नजर आ रहा है। उसकी आवाज में गुस्सा है, और सवाल है। वह कहता नजर आ रहा है कि 'जब हमला हुआ तो हमारी आर्मी और एजेंसियां कहां थीं? क्या सब सो रहे थे? चार मिसाइलें चलीं और किसी को भनक नहीं लगी!' इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानियों में अपनी ही सेना के खिलाफ नाराजगी नजर आ रही है।

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी का गुस्सा

वीडियो में युवक कह रहाहै- ‘भारत ने बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर चार मिसाइलें मारीं। हमारी एजेंसियां क्या कर रही थीं? हमें तो ये भी नहीं पता कि मिसाइलें कहां से आईं?’ उसके मुताबिक यह सिर्फ हमला नहीं, पाकिस्तान के लिए एक 'राष्ट्रीय शर्म' है।

 

 

ISI और पाक आर्मी पर खुला हमला

युवक कह रहा है कि 'जब भारत हम पर स्ट्राइक कर रहा था, तब हमारी खुफिया एजेंसियां कहां थीं? क्या सिर्फ ट्विटर पर एक्टिव रहना ही काम रह गया है?' वीडियो में उसकी निराशा और बेबसी साफ झलक रही है।

क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?

बुधवार तड़के भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर बड़ा हमला किया। 4 टारगेट पाकिस्तान के अंदर बहावलपुर, मुरिदके, सियालकोट और 5 टारगेट PoK में किए गए हैं। यह 1971 के बाद पाकिस्तान में सबसे गहरी घुसपैठ मानी जा रही है।

डिफेंस मंत्रालय का बयान

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'यह ऑपरेशन पूरी तरह टारगेटेड और नॉन-एस्केलेटरी है। कोई पाकिस्तानी मिलिट्री बेस नहीं मारा गया है। लेकिन आतंक की जड़ें जरूर हिलाई गई हैं।' सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, खास प्रिसिशन बमों से ये स्ट्राइक की गई।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग