
Operation Sindoor Pakistani Reaction: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक पाकिस्तानी युवक का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में वह अपने देश की खुफिया एजेंसी ISI और पाक सेना पर खुलकर भड़कता हुआ नजर आ रहा है। उसकी आवाज में गुस्सा है, और सवाल है। वह कहता नजर आ रहा है कि 'जब हमला हुआ तो हमारी आर्मी और एजेंसियां कहां थीं? क्या सब सो रहे थे? चार मिसाइलें चलीं और किसी को भनक नहीं लगी!' इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानियों में अपनी ही सेना के खिलाफ नाराजगी नजर आ रही है।
वीडियो में युवक कह रहाहै- ‘भारत ने बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर चार मिसाइलें मारीं। हमारी एजेंसियां क्या कर रही थीं? हमें तो ये भी नहीं पता कि मिसाइलें कहां से आईं?’ उसके मुताबिक यह सिर्फ हमला नहीं, पाकिस्तान के लिए एक 'राष्ट्रीय शर्म' है।
युवक कह रहा है कि 'जब भारत हम पर स्ट्राइक कर रहा था, तब हमारी खुफिया एजेंसियां कहां थीं? क्या सिर्फ ट्विटर पर एक्टिव रहना ही काम रह गया है?' वीडियो में उसकी निराशा और बेबसी साफ झलक रही है।
बुधवार तड़के भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर बड़ा हमला किया। 4 टारगेट पाकिस्तान के अंदर बहावलपुर, मुरिदके, सियालकोट और 5 टारगेट PoK में किए गए हैं। यह 1971 के बाद पाकिस्तान में सबसे गहरी घुसपैठ मानी जा रही है।
भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'यह ऑपरेशन पूरी तरह टारगेटेड और नॉन-एस्केलेटरी है। कोई पाकिस्तानी मिलिट्री बेस नहीं मारा गया है। लेकिन आतंक की जड़ें जरूर हिलाई गई हैं।' सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, खास प्रिसिशन बमों से ये स्ट्राइक की गई।