Operation Sindoor: भारत ने गिराया पाकिस्तानी Mirage फाइटर

Published : May 12, 2025, 04:20 PM IST
Pakistani Mirage

सार

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान पर बड़ा पलटवार किया। पाकिस्तानी Mirage विमान गिराया गया, 100+ आतंकियों का खात्मा, Akash सिस्टम की ताकत दिखाई। जानें DGMO ब्रीफिंग की बड़ी बातें।

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने कड़ा जवाब देते हुए 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया। इस सैन्य कार्रवाई में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force), थल सेना (Indian Army) और नौसेना (Indian Navy) की संयुक्त शक्ति देखने को मिली।

पाकिस्तानी Mirage लड़ाकू विमान गिराया गया

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वायुसेना के एयर वाइस मार्शल एके भारती और नौसेना के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी Mirage फाइटर जेट को मार गिराया। इसके मलबे का वीडियो भारतीय सेना द्वारा जारी किया गया है जिसमें विमान के टुकड़े स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

आतंकी ठिकानों पर 25 मिनट में कहर

ऑपरेशन सिंदूर लगभग 25 मिनट तक चला और इसमें नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया-चार पाकिस्तान की मुख्य भूमि में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में। इन ठिकानों पर हवाई और मिसाइल हमले किए गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार, इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba), जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के 100 से अधिक आतंकियों का सफाया हुआ।

स्वदेशी Akash सिस्टम की चमक

एयर वाइस मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी बैटल-प्रूवन सिस्टम्स ने अपनी क्षमता साबित की है। खास तौर पर स्वदेशी Akash एयर डिफेंस सिस्टम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह मुमकिन हुआ है बीते दशक में सरकार द्वारा दिए गए नीतिगत और बजट समर्थन से।

पाकिस्तान का जवाबी हमला और भारतीय तैयारियां

ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और सीमावर्ती शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की बौछार कर दी। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में एयर सायरन और ब्लैकआउट की स्थिति रही। चंडीगढ़, जैसलमेर और पठानकोट जैसे शहरों में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

भारत में सीमित नुकसान, राजौरी में मौत

भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को सीमित नुकसान हुआ है, जिसमें उधमपुर, आदमपुर, पठानकोट और भुज शामिल हैं। पंजाब के फिरोजपुर में कुछ नागरिक घायल हुए, जबकि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक सरकारी कर्मचारी की ड्रोन हमले में मौत हुई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट के बीच यात्रियों के लिए गुड न्यूज या नया संकट? DGCA ने लिया चौंकाने वाला फैसला
पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS