
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस दौरान पाकिस्तान और पकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के 9 अड्डों को तबाह किया गया।
इस घटना से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने बुधवार की रात पंजाब से जम्मू-कश्मीर तक कई मिसाइल और ड्रोन लॉन्च किए। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके बाद बुधवार सुबह भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाते हुए कई हमले किए। इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ गया है। अमेरिका इससे चिंता में है।
अमेरिका ने पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को पाकिस्तान के लिए ताजा यात्रा चेतावनी जारी की। इसमें अमेरिकी नागरिकों को सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्रों को छोड़ने की चेतावनी दी गई है।
अमेरिकी सरकार ने कहा कि लाहौर व उसके आसपास ड्रोन विस्फोटों, गिराए गए ड्रोनों और संभावित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की खबरें हैं। ऐसे में महावाणिज्य दूतावास (Consulate General) ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया है। जो अमेरिकी नागरिक सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्र में हैं वे जल्द वहां से निकल जाएं।
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, "वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं। जो अमेरिकी नागरिक खुद को सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्र में पाते हैं, उन्हें वहां से निकल जाना चाहिए। यदि वे सुरक्षित तरीके से ऐसा कर सकते हैं। यदि वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.