
चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक, 2022(अवैध धर्मांतरण रोकने कानून) पेश किया गया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने खूब हंगाम किया। हालांकि इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्पष्ट किया कि ये विधेयक किसी व्यक्ति को इच्छापूर्वक धर्म परिवर्तन पर रोक नहीं लगाता है। बशर्ते, इसके लिए उसे जिला मैजिस्ट्रेट को आवेदन करना होगा। बहरहाल, कांग्रेस के इस विरोध पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सवाल खड़े किए हैं। पढ़िए संगठन ने कांग्रेस के बारे में क्या कहा...
Vishwa Hindu Parishad big statement:कांग्रेस के लिए यह आत्मघाती नीति
विश्व हिंदू परिषद(VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल और केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा-"अवैध धर्मांतरण पर रोक संबंधी बिल का हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस ने जिस क्रूरता से विरोध किया है उससे एक बार पुन: स्पष्ट हो गया है कि अब यह महात्मा गांधी की नहीं अपितु, ईसाई सोनिया कांग्रेस ही है। कांग्रेस का यह कदम आत्मघाती है।एक ओर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद महात्मा गांधी की कांग्रेस ने अनेक राज्यों में अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने हेतु कानून बनाए थे तो वहीं, आज सोनिया कांग्रेस उस कानून की विधानसभा में ही भ्रूण हत्या करने पर तुली हैं। कांग्रेस को अपने इस हिंदू-द्रोही कुकृत्य पर माफी मांगनी चाहिए।"
विहिप ने यह भी कहा कि हरियाणा राज्य विधानसभा में बिल को क्रूरता पूर्ण तरीके से फाड़ कर उसने न सिर्फ पीड़ित हिंदू समाज का अपमान किया है अपितु सदन की मर्यादा भंग कर अलोकतांत्रिक व्यवहार का परिचय भी दिया है। विश्व हिंदू परिषद इसकी घोर निंदा करती है।
कांग्रेस का मुस्लिम लीगी चेहरा बेनकाब
VHP नेताओं ने कहा-महात्मा गांधी की इच्छा थी कि भारत की स्वतंत्रता के तुरंत बाद अवैध धर्मान्तरण पर रोक हेतु एक कठोर कानून बने। शायद उसी का परिणाम भी था कि मध्य प्रदेश, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इस संबंध में कानून तत्कालीन कांग्रेस ने ही बनाए थे, जिसका विरोध किसी ने भी नहीं किया। किंतु अब जिस प्रकार बिल का विरोध कांग्रेस कर रही है उसने कांग्रेस के मुस्लिम लीगी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।
VHP ने पूछे कांग्रेस से सवाल
क्या कांग्रेस को नहीं पता कि अब अवैध धर्मांतरण के सरगनाओं की सांठ-गांठ आतंकियों और राष्ट्र विरोधियों से है? क्या कांग्रेस को यह भी नहीं पता कि अवैध व जबरन धर्मांतरण के कारण जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं वहां न उनकी आस्था सुरक्षित है, न विश्वास, न बेटियां और न ही व्यापार? मेवात और कश्मीर घाटी जैसे अनेक हिंदू अल्पसंख्यक क्षेत्रों में जिहादियों के आतंक पर तो कांग्रेस ने आंखें ही मूंद रखी हैं। विश्व हिंदू परिषद मानती है कि पार्टी अपनी इस प्रकार की राष्ट्रघाती व आत्मघाती नीति को अविलंब बदले अन्यथा पहले से ही सिकुड़ती जा रही कांग्रेस की विलुप्त होने में अब और समय नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें-अफसरों का प्रेम या परिवर्तन की आहट? अखिलेश व मुलायम के बंगले की हो रही मरम्मत, योगी सरकार में करवाए गए थे खाली
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.